लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीएसपी की करारी हार के बाद मायावती ने तीखे तेवर अख्तयार कर लिए हैं. मायावती लगातार ही ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात कर रही हैं.
आज उन्होंने एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी की बात करते हुए हर महीने की 11 तारीख को काला दिवस मनाने का ऐलान कर दिया है. मायावती ने कहा, ‘बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हर महीने की 11 तारीख को काला दिवस मनाएगी और जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होगा.’
बीएसपी प्रमुख ने कहा कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी के दम पर बीजेपी ने यूपी में शानदार जीत हासिल की है, इसलिए अब बीएसपी इस बेईमानी के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन चलाएगी.
साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग पर भी जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उनकी ओर से दोबारा चुनाव कराने की मांग को आयोग ने नहीं माना इसलिए वह अब अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी.
बता दें कि मायावती लगातार ईवीएम में गड़बड़ी होने की बात कर रही हैं, उन्होंने पहले भी कहा था कि ईवीएम ने बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी का वोट नहीं लिया इसलिए पार्टी ने इतनी शानदार जीत हासिल की.
उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, कांग्रेस को 7, सपा को 47, बीएसपी को 19 और अन्य को 27 सीटें हासिल हुई हैं.