Categories: राजनीति

यूपी में काम तो सिर्फ गायत्री का ही बोला है, पढ़ें- बीपीएल कार्ड धारक से करोड़पति बनने की कहानी

लखनऊ.  गैंगरेप केस में आखिरकार गिरफ्तार हुए गायत्री प्रसाद प्रजापति की गरीबी और फिर उनका अचानक से उत्तर प्रदेश के रईसों में शामिल हो जाने की पूरी कहानी हैरान कर देने वाली है.
2002 तक गायत्री प्रसाद प्रजापति का नाम बीपीएल कार्ड धारकों में था यानी वह गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर कर रहे थे. 10 सालों की राजनीति में उनकी संपत्ति बना ली कि वह करोड़पति हो गए.
जब वह कैबिनेट मंत्री बने तो यही संपत्ति 10 गुना तक बढ़ गई. सवाल इस बात का है कि गायत्री प्रसाद प्रजापति की संपत्ति लगातार बढ़ती रही और इस दौरान किसी भी एजेंसी कि नजर क्यों नहीं पड़ी.
2002 में थी 91,436 रुपए की सपंत्ति
2002 के चुनाव में जब गायत्री प्रसाद प्रजापति ने अपना पहला चुनावी हलफनामा दाखिल किया था तो उसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का जो ब्यौरा दिया था उसके मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 91,436 रुपए की थी. यानी अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रजापति की माली हालत क्या थी.
2012 में फिर मिला टिकट
2012 में गायत्री प्रसाद प्रजापति को अमेठी से फिर सपा से टिकट मिला और अखिलेश के चेहरे के दम पर वह सपा के विधायक चुन लिए गए. उन्हें अखिलेश सरकार में सिंचाई राज्य मंत्री बना दिया गया.
इस बीच वह मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी हो गए और उन्हें खनन मंत्री बना दिया गया और अगले 6 महीने में वह अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए. इस बीच उनकी संपत्ति में दिन दुनी और रात चौगुनी के हिसाब से बढ़ोत्तरी होती रही.
खनन मंत्री रहते उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगने लगे और इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए.
इसके अलावा उनके ऊपर जमीन पर अवैध कब्जे, सरकारी जमीन बेचने जैसे भी गंभीर आरोप लगे. इस बीच उनके खिलाफ सपा की एक महिला नेता ने ही गैंगरेप का आरोप लगा दिया.
गायत्री की संपत्ति का ग्राफ देखकर आंखों में छाने लगता है अंधेरा
2002 में चुनावी हलफनामा- 91,436 रुपए की कुल संपत्ति
2012 में चुनावी हलफनामा- कुल संपत्ति  1.81 करोड़ रुपए.
2017 में चुनावी हलफनामा- 10 करोड़ रुपए से ज्यादा संपत्ति
2017 के चुनावी हलफनामे का पूरा ब्योरा
इस बार के हलफमाना के मुताबिक 1 करोड़ 17 लाख 55000 रुपये गायत्री के नाम
1 करोड़ 68 लाख 21000 रुपये की चल संपत्ति पत्नी के नाम.
5 करोड़ 71 लाख 13000 रुपये गायत्री के पास
72 लाख 91,191 रुपये की अचल संपत्ति पत्नी के नाम.
100 ग्राम सोना गायत्री के पास
320 ग्राम सोना पत्नी के पास
एक पिस्टल, रायफल, बंदूक और एक जीप भी हलफनामे में दिखाई गई है.
गायत्री प्रजापति नही हैं सिर्फ इतने के मालिक ?
गायत्री प्रजापति के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त के पास भी एक शिकायत की गई है जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने 942.57 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जुटाई है. यह आरोप डॉ. नूतन ठाकुर की ओर से लगाया गया है.
ऐसी ही एक शिकायत ओम शंकर द्विवेदी नाम के शख्स की ओर से भी की गई थी लेकिन उन्होंने अचानक अपनी शिकायत वापस ले ली. फिर इसी मामले में नूतन ठाकुर की ओर से भी शिकायत की गई.
कितनी कंपनियों के निदेशक हैं गायत्री प्रसाद या उनके रिश्तेदार
सहयोग बिल्डमेट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
एमजीएम एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड
डीसेंट कॉन्ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड
एमएसजी रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड
एमएसए इंफ्रा वैंचर प्राइवेट लिमिटेड
कान्हा बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड
मग्स एंटरप्राजेज प्राइवेट लिमिटेड
एमजीए हासपिटैलिटी सर्विसज प्राइवेट लिमिटेड
दया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड
नवदृष्टी टेक्नोलॉजी सल्यूशन्स
एक्सल बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड
लाइफक्योर मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
हालांकि इन आरोपों को तत्कालीन लोकायुक्त जस्टिस एनके मेहरोत्रा ने खारिज कर दिया था. तब नूतन की ओर से इस फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट मे चुनौती दी गई. जहां अभी मामला चल रहा है.
admin

Recent Posts

कक्षा 10वीं और 12वीं के CBSE एग्जाम की डेटशीट जारी, जानें ले पूरा टाइम टेबल

CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…

6 minutes ago

सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति की फाइल पर लगी मुहर, वीके सक्सेना ने दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…

31 minutes ago

एक गाने के लिए इतने करोड़ चार्ज करते है AR Rahman, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…

39 minutes ago

चिपचिपे बालों की समस्या का मिल गया उपाय, जल्द करें फॉलो

आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…

51 minutes ago

YouTube का ये फीचर बड़ी काम की चीज, कुछ भी देखे नहीं सेव होगी हिस्ट्री

आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…

1 hour ago

क्या पर्थ टेस्ट में वापसी करेंगे शुभमन गिल, मोर्ने मोर्केल ने किया खुलासा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…

1 hour ago