Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • पंजाब चुनाव में EVM से आप के वोट अकाली-बीजेपी को ट्रांसफर करने का शक: केजरीवाल

पंजाब चुनाव में EVM से आप के वोट अकाली-बीजेपी को ट्रांसफर करने का शक: केजरीवाल

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि इस बात का शक होता है कि आप के वोट अकाली-बीजेपी को ट्रांसफर किए गए हैं.

Advertisement
  • March 15, 2017 6:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि इस बात का शक होता है कि आप के वोट अकाली-बीजेपी को ट्रांसफर किए गए हैं.
 
उन्होंने पंजाब चुनाव के नतीजों को हैरान करने वाला बताते हुए कहा, ‘शक पैदा होता है कि ईवीएम के जरिए आप का वोट बीजेपी-अकाली को तो नहीं शिफ्ट कर दिया गया.’
 
 
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे पंजाब में जीत रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कुछ न कुछ तो गड़बड़ी हुई है. केजरीवाल ने कहा, ‘जिस बूथ पर हमारे 60 वॉलंटियर्स थे वहां 3 वोट मिले, जिस बूथ पर 27 वॉलंटियर्स थे वहां 2 वोट मिले.’
 
उन्होंने कांग्रेस की जीत को हैरान करने वाला बताते हुए कहा, ‘किसी ने सोचा भी नहीं था कि पंजाब में कांग्रेस क्लीन स्वीप करेगी.’ उन्होंने कहा कि अकाली दल को 30 फीसदी वोट कैसे मिले ये सोचने वाली बात है.
 
 
केजरीवाल ने कहा, ‘सब मान रहे थे कि आम आदमी पार्टी मालवा में जीत हासिल करेगी लेकिन वहां सारी सीटें कांग्रेस ले जाती है, यह समझ के परे है. हर विशेषज्ञ ने हमें जीतता बताया फिर हार क्यों.’
 
कई देशों ने ईवीएम को बैन किया
अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर ईवीएम को बैन करने की बात करते हुए कहा कि कई देशों ने ईवीएम को बैन किया, हमें सोचना चाहिए कि ऐसा क्यों किया. उन्होंने कहा कि अगर ईवीएम के अंदर गड़बड़ हो सकती है तो फिर चुनाव का कोई मतलब नहीं.
 
 
केजरीवाल ने कहा कि 2014 से पहले बीजेपी खुद ईवीएम का विरोध करती थी लेकिन अब उन्हें इससे दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘BMC चुनावों में एक निर्दलीय उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला, यह कैसे संभव है.’
 
बता दें कि पंजाब की 117 सीटों में से 77 पर कांग्रेस, 20 पर आप, 3 पर बीजेपी, 15 पर अकाली दल और 2 पर लोक इंसाफ पार्टी को जीत हासिल हुई है. 
 

Tags

Advertisement