लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी को मिली करारी हार की समीक्षा करने के लिए पार्टी प्रमुख मायावती आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगी. इस बैठक में यूपी में बीएसपी किन वजहों से हारी इस पर चर्चा की जाएगी.
हार की समीक्षा के साथ ही मायावती बैठक में यह भी फैसला लेंगी की पार्टी का अगला कदम क्या होगा. आगे की रणनीति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मायावती चर्चा करेंगी. बैठक आज सुबह 10.30 बजे पार्टी कार्यालय में शुरू होगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने महज 22.2 प्रतिशत वोटों के साथ 19 सीटों पर ही जीत हासिल की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा को 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य को 3 सीटें मिली हैं.