46 साल तक कांग्रेस में रह चुके एस एम कृष्णा आज थामेंगे बीजेपी का दामन

पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके एम एम कृष्णा आज भाजपा में शामिल होंगे. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में एस एम कृष्णा औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता लेंगे.

Advertisement
46 साल तक कांग्रेस में रह चुके एस एम कृष्णा आज थामेंगे बीजेपी का दामन

Admin

  • March 15, 2017 3:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके एम एम कृष्णा आज भाजपा में शामिल होंगे. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में एस एम कृष्णा औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता लेंगे.
 
 
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी में शामिल होने के बाद कृष्णा फोन पर नरेंद्र मोदी से बातचीत भी करेंगे. कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी एस येद्दयुरप्पा खुद एसएम कृष्णा के स्वागत के लिए दिल्ली में रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की वजह से एस एम कृष्णा की पार्टी में एंट्री टल गई थी. 
 
 
बता दें कि कृष्णा ने 29 जनवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. 84 वर्षीय एस एम कृष्णा करीब 46 साल तक कांग्रेस में रह चुके हैं. लबं समय कांग्रेस छोड़ने के दौरान कृष्णा ने आरोप लगाया था कि जिस तरह से उन्हें मनमोहन सिंह सरकार के दौरान विदेश मंत्री पद से हटाया गया था वह तरीका बिल्कुल उचित नहीं था. वह उस घटना से काफी दुखी थे. 
 
 
वे इस बात से भी नाराज हैं विदेश मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्देमैया सहित राज्य के कांग्रेस नेताओं ने उन्हें नजरअदांज किया. बता दें कि जनवरी में कांग्रेस से इस्तीफा देने से पहले एसएम कृष्णा का नाम कांग्रेस के पुराने और दिग्गज नेताओं में शुमार रहा है. एसएम कृष्णा इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 
 

Tags

Advertisement