नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली एमसीडी चुनाव में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की मांग पर अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि वह पहले दिल्ली विधानसभा की 67 सीटों पर बैलेट से वोटिंग कराएं.
मनोज तिवारी ने कहा, ‘अगर केजरीवाल दिल्ली एमसीडी चुनाव में बैलेट से वोटिंग की मांग कर रहे हैं तो उन्हें पहले दिल्ली विधानसभा की 67 सीटों पर दोबारा बैलेट से वोटिंग करानी चाहिए.’ उन्होंने बाद में कहा कि चनाव ईवीएम से हो या बैलेट से फैसला चुनाव आयोग को करना है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आप सरकार के काम से खुश नहीं है.
इसके अलावा मनोज तिवारी ने एमसीडी पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि बीजेपी सभी 272 वार्ड में नए चेहरे उतारेगी. जो इस वक्त पार्षद हैं उनमें से किसी को टिकट नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हमने फैसला किया है कि एमसीडी चुनाव में सभी 272 वार्ड में नए चेहरे उतारेंगे, यह परिवारवाद के खिलाफ है. न्यू इंडिया के लिए काम करेंगे जो गरीबों के लिए होगा. हमने कई एमसीडी स्कूलों का उद्घाटन किया, एमसीडी ने कई काम किए हैं.’
बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली एमसीडी चुनावों में ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से वोटिंग कराने की बात कही थी. उनके साथ ही आप नेता संजय सिंह ने भी यही बात रखी.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही ईवीएम में गड़बड़ी की बात कई नेता कह चुके हैं. सबसे पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने यह बात कही थी, उसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह बात कही थी. यहां तक की कांग्रेस ने भी बैलेट से दिल्ली एमसीडी में वोटिंग कराने की बात कही थी.