Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • कांग्रेस सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी का बयान- पार्टी को अब सर्जरी से भी नहीं होगा फायदा

कांग्रेस सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी का बयान- पार्टी को अब सर्जरी से भी नहीं होगा फायदा

नई दिल्ली. कांग्रेस के राज्यसभा में सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि कांंग्रेस को अब सर्जरी से भी कोई फायदा नहीं होने वाला है.

Advertisement
  • March 14, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस के राज्यसभा में सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि कांंग्रेस को अब सर्जरी से भी कोई फायदा नहीं होने वाला है.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और सांसद के इस बयान को राहुल गांधी पर इशारा माना जा रहा है. उनसे उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में कांग्रेस की करारी हार और गोवा-मणिपुर में सरकार बनाने पर सवाल पूछा गया था.
चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी को पार्टी के लिए कोई फैसला लेना चाहिए. उन्होंने यूपी में हार की वजह भी राहुल गांधी को बताया.
इससे पहले संदीप दीक्षित, गोवा कांग्रेस के नेता और विपक्ष के नेता रहे विश्वजीत राणे ने भी कांग्रेस आलाकमान पर सवाल उठाए हैं.
लगातार हार झेल रही कांग्रेस के अंदर अब राहुल के खिलाफ बातें शुरू हो गई हैं. इसके पहले पी.चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम भी कांग्रेस में वंशवाद पर निशाना साध चुके हैं.
इतना ही नहीं एक अभियान भी शुुरू किया गया है जिसमें 2019 के लोकसभा चुनाव में शशि थरूर को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की जा रही है.
इसी बीच कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने कहा कि इस  हार के पीछे अकेले राहुल गांधी जिम्मेदार नही हैं. उनका कहना है था कि हमें राज्य के नेताओं पर विश्वास करके  उन्हें छूट देना चाहिए.  

Tags

Advertisement