Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गोवा-मणिपुर में सरकार बनाने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है BJP: राहुल गांधी

गोवा-मणिपुर में सरकार बनाने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है BJP: राहुल गांधी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा-मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने की दावेदारी पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है.

Advertisement
  • March 14, 2017 7:50 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा-मणिपुर में बीजेपी की सरकार बनाने की दावेदारी पर सवाल खड़ा करते हुए पार्टी पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने के लिए पैसे का इस्तेमाल कर रही है.
 
राहुल गांधी ने कहा, ‘दोनों राज्यों में पैसे के दम पर बीजेपी सरकार बना रही है, पैसों से पार्टी ने जनमत खरीदा है.’ इसके अलावा राहुल गांधी ने यूपी और उत्तराखंड में कांग्रेस की हार स्वीकार करते हुए कहा, ‘हां हमारा प्रदर्शन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में खराब हुआ.’
 
राहुल ने कहा, ‘हमारी लड़ाई BJP की विचारधारा के खिलाफ है, जो उन्होंने गोवा और मणिपुर में किया हम उसी के खिलाफ हैं. 5 राज्यों में बीजेपी ने 2 जीते और हमने 3. दो राज्यों में पैसे का इस्तेमाल कर बीजेपी ने लोकतंत्र को कमजोर किया.’
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब विपक्ष में है, राजनीति में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नीचे चली गई, इस बात को पार्टी स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से विचारधारा की लड़ाई है.
 
यहां भी पढ़ें- गोवा में पर्रिकर की सरकार बनाने की दावेदारी को कांग्रेस ने दी चुनौती, SC में सुनवाई आज
 
बता दें कि गोवा में जरूरत के हिसाब से सीट न होने के बावजूद बीजेपी ने सरकार बनाने की दावेदारी ठोकी है और आज मनोहर पर्रिकर गोवा के सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं, जिसके खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर रोक लगाने की मांग की थी. 
 
 
याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कांग्रेस से तीखे सवाल किए और बीजेपी को 16 मार्च के दिन गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है. साथ ही मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार किया है. कोर्ट ने कहा है कि राज्यपाल के पास कुछ विशेष अधिकार होते हैं. 

Tags

Advertisement