नई दिल्ली. राष्ट्रपति डॉ.प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपनी पार्टी को ट्वीटर पर नसीहत दी है.
दरअसल कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से पूर्व प्रधानमंत्री राहुल गांधी और प्रणब मुखर्जी की एक तस्वीर शेयर की गई है. जिसमें राजीव गांधी के नाम के आगे ‘श्री’ तो लगाया लगाया लेकिन प्रणब मुखर्जी के आगे नहीं.
इस पर शर्मिष्ठा मुखर्जी और नाराज हो गईं और ट्वीटर पर ही गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि कम से कम नाम के आगे ‘श्री’ तो लगा देते आखिर वह देश के राष्ट्रपति हैं.
उनके इस जवाब पर वह फोटो और पोस्ट तो हटा ली गई और सुधार करते हुए दूसरी पोस्ट शेयर की गई लेकिन तब तक वह पोस्ट काफी शेयर हो चुकी थी. गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं.
राष्ट्रपति बनने से पहले वह कांग्रेस के 50 साल तक नेता रहे हैं और कई कांग्रेस की सरकारों में वह वित्त मंत्री, विदेश मंत्री तक रह चुके हैं.
उनके बारे में कहा जाता है कि राजीव गांधी से ज्यादा वह पीएम पद के लिए योग्य उम्मीदवार थे. एक बार उन्होंने कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी भी बना ली थी.
2004 में जब कांग्रेस की सरकार आई थी तब भी माना जा रहा था कि उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाया जाएगा लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी जगह डॉ. मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बना दिया था.
इस सरकार में डॉ. प्रणब मुखर्जी वित्त मंत्री बने और सरकार में हमेशा उनकी भूमिका दूसरे नंबर रही. देश की राजनीति में उन्हें कांग्रेस का संकटमोचक माना जाता रहा है.