नई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री पद का दवेदार शशि थरूर को बनाने की मांग को लेकर एक अभियान शुरू किया गया है.
बताया जा रहा है कि अभी तक इसमें 9 हजार लोग दस्तखत कर चुके हैं. माना जा रहा है कि इस अभियान के पीछे कुछ कांग्रेस के लोग भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में करारी हार और गोवा-मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद भी सरकार न बनाने से कांग्रेस में अंदर ही अंदर उबाल है. इसके साथ ही कई नेता कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भी बोलने से नहीं चूक रहे हैं.
गोवा में विपक्ष के नेता रहे विश्वजीत राणे ने तो यहां तक कह दिया है कि अब उन्हें लगने लगा है कि वह गलत पार्टी में हैं. उन्होंने कहा कि गोवा प्रभारी बनाकर भेजे गए दिग्विजय सिंह केे कुप्रबंधन के कारण कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई है.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों की बैठक में दिग्विजय सिंह से बहस भी हुई है. जाहिर दिग्विजय सिंह को गोवा भेजने का फैसला राहुल गांधी का ही रहा होगा.
इससे पहले उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार के पीछे दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने राहुल को वजह बताया है.
उन्होंने कहा कि अचानक सपा के साथ गठबंधन का फैसला किसने लिया था जब हमने वहां पर किसान यात्रा शुरू कर दी थी और उससे कांग्रेस की छवि सुधरने लगी थी.
इसके बाद कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कह दिया कि पीएम मोदी इस देश के सबसे बड़े नेता हैं.
पूर्व वित्तमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस में बयान मच गया और कांग्रेस के ही एक नेता ने चिदंबरम पर सवाल उठाते हुए कह दिया कि उनका बेटा भ्रष्टाचार के मामले में फंसा हुआ है इसलिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं.
मंगलवार को कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर सवाल उठाते कह दिया कि कांग्रेस को अब सर्जरी से भी कोई फायदा नहीं होने वाला है.
इसके बाद कुछ लोगों ने एक अभियान शुरू किया है कि जिसमें लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग की है.
इस अभियान में अब तक 9 हजार लोग दस्तखत कर चुके हैं. अभी तक माना जा रहा था कि कांग्रेस की ओर से अब राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे और उनको कम से कम कांग्रेस की ओर से कभी नहीं चुनौती नहीं मिलेगी.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत…
स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल की शुरुआत सनसनीखेज तरीके से की है। स्विट्जरलैंड ने…
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…
टाइम ट्रैवल' शब्द हर किसी को रोमांचित कर देता है। वहीं, फ्लाइट ने यात्रियों को…
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें अजीबोगरीब चीजें देखने…
एक तरफ जहां अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही…