नागपुर : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हर पल तेजी से सियासी घटनाक्रम बदल रहे हैं. जहां एक ओर मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देकर आज गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे तो वहीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस को केंद्रीय मंत्री बनाने का न्योता मिलने की खबर सामने आई है.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने फड़नवीस को फोन करके केंद्रीय मंत्री बनाने का न्योता दिया था, लेकिन फड़नवीस ने महाराष्ट्र में ही रहने की इच्छा जताई. अगर फड़नवीस मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हैं तो महाराष्ट्र के अगले सीएम चंद्रकांत पाटिल होंगे.
मनोहर पर्रिकर की ओर से रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद फिलहाल केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, जिसके बाद यह आशंका जताई जा रही है कि फड़नवीस को रक्षा मंत्री का पद दिया जा सकता है.
प्रधानमंत्री की सलाह के मुताबिक भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंत्रिपरिषद से मनोहर पर्रिकर के संविधान के अनुच्छेद 75 के खंड (2) के तहत तत्काल प्रभाव से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. अब वित्त मंत्री अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.