Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजनाथ सिंह पेश करेंगे लोकसभा में शत्रु संपत्ति बिल, गोवा-मणिपुर को लेकर हंगामे के आसार

राजनाथ सिंह पेश करेंगे लोकसभा में शत्रु संपत्ति बिल, गोवा-मणिपुर को लेकर हंगामे के आसार

नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद आज पहली बार संसद की कार्यवाही होगी. माना जा रहा है कि जिस तरह से मणिपुर और गोवा में बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है, उससे हंगामे के आसार हैं.

Advertisement
  • March 14, 2017 5:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद आज पहली बार संसद की कार्यवाही होगी. माना जा रहा है कि जिस तरह से मणिपुर और गोवा में बीजेपी ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है, उससे हंगामे के आसार हैं.
दोनों ही राज्यों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन दूसरे नंबर पर आई बीजेपी ने वहां की स्थानीय पार्टियों के दम पर राज्यपालों के पास सरकार बनाने का दावा ठोंक दिया है.
गोवा के मामले में कांग्रेस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में राज्यपाल के फैसले को चुनौती दी गई है. कांग्रेस का कहना है कि वह सबसे बड़ी पार्टी है इस लिहाज से राज्यपाल को पहले उसे पहले मौका देना चाहिए.
राजनाथ सिंह पेश करेंगे शत्रु संपत्ति बिल
गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लोकसभा में शत्रु संपत्ति बिल पेश करेंगे. इसको लेकर बीजेपी ने अपने सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है. इस बिल को लेकर सरकार 7 जनवरी 2016 से पांच बार अध्यादेश जारी कर चुकी है. 
यह बिल राज्यसभा में पास किया जा चुका है. 50 साल पुराने शत्रु संपत्ति कानून में संशोधन संबंधित बिल को आज लोकसभा में रखा जाएगा. इस बिल में देश छोड़कर गए लोगों के संपत्ति पर उत्तराधिकार को लेकर कानून बनाया गया है.
 
 

Tags

Advertisement