चंडीगढ़: पंजाब चुनाव में बीजेपी की हार के बाद आज प्रकाश सिंह बादल ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, प्रकाश सिंह बादल ने राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.
इस बात की जानकारी देते हुए खुद प्रकाश सिंह बादल ने देते हुए कहा कि मैने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इसके अलावा प्रकाश सिंह बादल ने अपनी हार कबूलते हुए पंजाब के कांग्रेस प्रधान कैप्टन अमरेंद्र सिंह को उनकी जीत पर बधाई भी दी है.
प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उन्होंने 10 सालों तक पंजाब के विकास कार्य करवाये. लेकिन इसके बावजूग कहाँ कमी रह गई इसकी समीक्षा की जायेगी. जहां एक ओर जनता ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का हाथ थाम लिया वहीं दूसरी पार्टियों को करारी हार का सामना करना पड़ा. नतीजों के आने के बाद प्रकाश सिंह बादल ने कहा की हम मुख्य समिति की बैठक में चुनाव में हमारे प्रदर्शन के प्रत्येक पहलू का विश्लेषण करेंगे. बता दें की 1947 से अकाली दल और कांग्रेस का ही पंजाब में दबदबा रहा है.