पत्रकार अक्षय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं

नई दिल्ली. व्यापमं घोटाले की कवरेज के लिए मध्यप्रदेश गए पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया. रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को दाहोद पुलिस ने मेघनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है, जो इस रिपोर्ट को मध्य प्रदेश सरकार को सौंपेगी. 

Advertisement
पत्रकार अक्षय की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं

Admin

  • July 6, 2015 7:59 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. व्यापमं घोटाले की कवरेज के लिए मध्यप्रदेश गए पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया. रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को दाहोद पुलिस ने मेघनगर पुलिस स्टेशन को सौंप दिया है, जो इस रिपोर्ट को मध्य प्रदेश सरकार को सौंपेगी. 

मध्य प्रदेश के मेघनगर पुलिस ने दाहोद पुलिस से यह रिपोर्ट ली है. इसके अलावा अक्षय का विसरा भी पुलिस को सौंप दिया गया है. इससे पहले मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह ने कहा, सरकार ने तय किया है कि अक्षय सिंह के शव के विसरा नमूने की भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और केन्द्रीय फोरेंसिंक विज्ञान प्रयोगशाला से जांच कराई जाएगी. 

आपको बता दें कि दिल्ली निवासी टेलीविजन पत्रकार अक्षय सिंह की शनिवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. वह व्यापमं घोटाले की कवरेज करने वहां गए थे. झाबुआ के पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने कहा था कि अक्षय सिंह और उनके दो सहयोगियों ने एक घंटे तक नम्रता के परिवार का साक्षात्कार लिया, इसके बाद वह अचानक बीमार पड़ गए. अक्षय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Tags

Advertisement