पणजी: गोवा में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी लगातार कोशिश में लगी हुई है. इस बीच खबर आ रही है कि गोवा में बीजेपी विधायकों ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
इससे पहले खबर आ रही थी कि गोवा में गोवा फारवर्ड पार्टी (GFP) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) ने समर्थन देने के लिए बीजेपी के सामने शर्त रखी है.
खबर के अनुसार इन पार्टियों ने गोवा में सीएम के लिए बीजेपी के सामने शर्त रखी है. इनकी शर्त है कि अगर मनोहर पर्रिकर गोवा के सीएम बनेंगे तो वो समर्थन देने के लिए तैयार है.
वहीं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी आज गोवा पहुंच चुके हैं. इसके अलावा लखनऊ से बृज भूषण शरण सिंह को भी गोवा भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी ने गवर्नर से मिलने का समय मांगा है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि बीजेपी अन्य छोटी पार्टियों के साथ सरकार बना सकती है.