कुंडा से चुनाव जीतने वाले राजा भैया पर हत्या का केस दर्ज

कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
कुंडा से चुनाव जीतने वाले राजा भैया पर हत्या का केस दर्ज

Admin

  • March 12, 2017 3:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: कुंडा विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव के पास कल रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक योगेन्द्र यादव को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. हालांकि पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया था.
 
पुलिस के अनुसार योगेन्द्र प्रतापगढ़ के बलीपुर गांव का निवासी था. पुलिस के अनुसार इस मामले में मृतक के चाचा सुधीर कुमार यादव ने  कुंडा से विधायक राजा भैया, विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी, राजा भैया के कर्मचारी नन्हें सिंह और उनके वाहन चालक संजय प्रताप सिंह और दुर्घटना करने वाले ट्रक चालक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है.
 
उन पर आरोप है कि राजा भैया ने साजिश करके योगेन्द्र यादव को ट्रक से कुचलवाकर उसकी हत्या कराई है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. 
 
बता दें कि योगेन्द्र यादव कुंडा के सीओ जिया उल हक की हत्या का मुख्य आरोपी था. हालांकि नाबालिग होने के कारण करीब एक साल पहले उसे कोर्ट से राहत मिल गई थी. 

Tags

Advertisement