इंफाल : मणिपुर, गोवा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों का पिटारा अब खुल चुका है. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी.
मणिपुर की 60 विधानसभा सीटों पर पड़े वोटों की गिनती अब आखिरी चरण पर पहुंच चुकी है, कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा कि मणिपुर में बीजेपी का ‘कमल’ खिलेगा या कांग्रेस के ‘हाथ’ में राज्य की कमान आएगी.
अब तक 48 सीटों पर रुझान आ चुका है, जिसके मुताबिक मणिपुर में कांग्रेस को 21 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं तो वहीं बीजेपी को 19 सीटें मिल सकती हैं. 8 सीटों पर अन्य पार्टियां आगे चल रही हैं.
LIVE अपडेट-
– 2.40 बजे- 48 सीटों पर रुझान, कांग्रेस 21 सीटों पर, बीजेपी 19 सीटों पर, अन्य 8 सीटों पर
– 11.20 बजे- 43 सीटों पर रुझान आए, 24 पर कांग्रेस, 14 पर बीजेपी और 5 पर अन्य आगे
– 10.30 बजे- 36 सीटों पर रुझान आया, कांग्रेस 18, बीजेपी 13 और लेफ्ट 1 पर आगे
– 10: 15 बजे- थौबल से इरोम शर्मिला की हार, सीएम इबोबी सिंह की जीत
– 10: 10 बजे- 30 सीटों पर आया रुझान, कांग्रेस 16, BJP 10, अन्य 4 सीटों पर आगे
– 9: 54 बजे- 23 सीटों पर रुझान आए, कांग्रेस 12, BJP 7, अन्य 4 सीटों पर आगे
– 9.35 बजे- कांग्रेस 10, बीजेपी 5 और अन्य 3 सीटों पर आगे
– 9.05 बजे- कांग्रेस सात सीटों पर, बीजेपी 5 और अन्य 1 सीट पर आगे
– 8.50 बजे- कांग्रेस दो, बीजेपी 1 और अन्य 1 सीटों पर आगे
– 8.30 बजे- कांग्रेस एक सीट पर आगे
हालांकि मणिपुर के चुनावी रण में पहली बार किस्मत आजमाने वाली समाजसेविका इरोम शर्मिला हार गई हैं. थौबल से इरोम हार गई हैं जबकि कांग्रेस नेता और सीएम इबोबी सिंह चुनाव जीत गए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि इरोम को 60 से भी कम वोट मिले हैं. इरोम ने पहले कहा था कि अगर वह इस बार चुनाव हार भी जाती हैं तो अगली बार फिर चुनाव इबोबी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
बता दें कि 9 मार्च को आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी को 25-31 सीटें, कांग्रेस को 17-23 सीटें और अन्य के खाते में 9-15 सीटें जाती दिखाई गई थी.