Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अब उत्तराखंड में बीजेपी ने दिखाया ’57’ इंच का सीना

अब उत्तराखंड में बीजेपी ने दिखाया ’57’ इंच का सीना

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का पिटारा आज खुल चुका है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी कांग्रेस को पछाड़ते हुए 56 सीटें जीत सकती है. जबकि कांग्रेस 12 सीटों से ही आगे है.

Advertisement
  • March 11, 2017 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून:पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का पिटारा आज खुल चुका है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर 70 विधानसभा सीटों में बीजेपी कांग्रेस को पछाड़ते हुए 57 सीटें जीत सकती है. जबकि कांग्रेस 12 सीटों से ही आगे है.
 
राज्य में 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से 15 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हुई. राज्य की निर्वाचन मशीनरी ने पारदर्शी और सुरक्षित मतगणना के लिए इंतजाम किए गए. बीते दिनों एग्जिट पोल में आए नतीजों ने भाजपा को सत्ता में आता हुआ दिखाया है.
 
 
यहां पर में 70 सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कंवासी की सड़क हादसे में मौत की वजह से 9 मार्च को मतदान हुए. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया था.
 
 
गौरतलब है कि कि साल 2012 में 67 फीसदी वोटिंग हुई थी, लेकिन 2017 में 68 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है लेकिन पिछले दिनों एग्जिट पोल में यहां पर बीजेपी को 38 सीटें मिली. जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर सिमटती नजर आई. यहां पर पिछली बार बीजेपी को  31 सीटें मिली थीं मतलब उसे 7 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को पिछली बार 32 सीटें थी यानी 2 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. बात करें निर्दलीय को तो पिछली बार यहां पर 7 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. जबकि इस बार 2 ही सीटें मिलते दिखाई दी रही हैं. 

Tags

Advertisement