Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Goa Election Result 2017 LIVE: बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Goa Election Result 2017 LIVE: बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों का पिटारा अब खुल चुका है. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी.

Advertisement
  • March 11, 2017 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों का पिटारा अब खुल चुका है. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. 
 
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर पड़े वोटों की गिनती अब आखिरी चरण पर पहुंच चुकी है, कुछ ही देर में फैसला हो जाएगा कि गोवा में किस पार्टी को सत्ता मिलेगी और किसको मिलेगी मात.  
 
 
फिलहाल रुझानों की मानें तो गोवा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. 40 में से 34 सीटों पर रुझान आ चुके हैं, जहां कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है तो वहीं बीजेपी 11 सीटों पर आगे है, वहीं 10 सीटों पर अन्य आगे हैं.
 
हालांकि बीजेपी नेता और गोवा सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर की फिर से मुख्यमंत्री बनने की उम्मीद टूट चुकी है. पारसेकर को कांग्रेस के दयानंद रघुनाथ सोपते ने हरा दिया है.
 
 
LIVE अपडेट-
 
– 2.10 बजे- 34 सीटों पर रुझान आया, कांग्रेस 13 सीटों पर, बीजेपी 11, अन्य 10 पर आगे
 
– 1.55 बजे- कांग्रेस 16 सीटों पर, बीजेपी 12 सीट पर आगे
 
– 1.42 बजे- गोवा के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिगंबर कामत ने मडगांव विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की (कामत साल 2007 से 2012 तक गोवा के मुख्यमंत्री थे)
 
– 11.40 बजे- 26 सीटों पर रुझान आया, कांग्रेस 13, बीजेपी 9 और अन्य 4 सीटों पर आगे
 
– 10:45 बजे- कांग्रेस 11, बीजेपी 8 सीटों पर आगे, अन्य 3 सीटों पर आगे
 
– 10:30 बजे- सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हारे
 
– 10:27 बजे तक AAP के सीएम पद के उम्मीदवार गोम्‍स कुनकोलिम सीट से पीछे
 
– 10:00 बजे तक कांग्रेस 9 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे, अन्य 4 सीटों पर आगे
 
– 9.40 बजे- सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार चुके हैं.
 
– 9.40 बजे तक बीजेपी दो, कांग्रेस सात और अन्य 3 सीटों पर आगे
 
– 8.55 बजे- बीजेपी एक और कांग्रेस दो सीट पर आगे
 
– 8.40 बजे- बीजेपी एक सीट पर आगे
 
 
गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान हुआ था और यहां मुख्य तौर पर मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमजीपी गठबंधन के बीच है. शुरूआत से ही गोवा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी का रोल काफी अहम माना जा रहा था.
 
 
इंडिया न्यूज-MRC के पोल के मुताबिक इस बार गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि गोवा में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, आप को 7, एमएजी को 2 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है.

Tags

Advertisement