करारी हार से तमतमाई मायावती ने गुस्सा निकाला वोटिंग मशीन पर, कहा- गड़बड़ की गई

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जोरदार जीत पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने ईवीएम मशीन पर गड़बड़ी होने की बात कह डाली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं, ऐसा लग रहा है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की गई थी.

Advertisement
करारी हार से तमतमाई मायावती ने गुस्सा निकाला वोटिंग मशीन पर, कहा- गड़बड़ की गई

Admin

  • March 11, 2017 8:21 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जोरदार जीत पर बीएसपी प्रमुख मायावती ने ईवीएम मशीन पर गड़बड़ी होने की बात कह डाली है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं, ऐसा लग रहा है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की गई थी.
 
मायावती ने कहा, ‘चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले हैं, नतीजे किसी के गले नहीं उतर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि ईवीएम मशीन ने बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी के वोटों को स्वीकार ही नहीं किया है. ऐसा लग रहा है कि दूसरी पार्टी के वोट भी बीजेपी को ही गए हैं.’
 
मुस्लिम बहुल इलाकों में पड़े वोटों पर मायावती ने सवाल खड़े करते हुए कहा  कि यह बहुत चौंकाने वाली बात है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में भी बीजेपी को वोट पड़े.
 
‘दोबारा चुनाव कराया जाए’
मायावती ने ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने की बात करते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग कर डाली. उन्होंने कहा कि मशीन में गड़बड़ी है, इसलिए मशीन से वोट डालने का सिस्टम बदल कर बैलेट पेपर से वोट डालने वाला पुराना सिस्टम लाया जाना चाहिए.
 
 
मायावती ने कहा कि चुनाव के नतीजे सही नहीं हैं, इसलिए बैलेट पेपर से वोट डालने वाले सिस्टम से दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर पीएम मोदी और अमित शाह ईमानदार हैं तो इस चुनाव को रद्द कराकर बैलट पेपर से चुनाव कराने के लिए वह मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखें.’
 
 
बीएसपी प्रमुख ने कहा कि उन्होंने प्रेस से बात करने से पहले ही चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर दोबारा चुनाव कराने की मांग रखी है. उन्होंने कहा, ‘मुस्लिम समाज के लोग कह रहे हैं कि हमने बीजेपी को वोट ही नहीं दिया तो उनके इलाकों से बीजेपी के लोग कैसे जीत रहे हैं.’
 
मायावती ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की गई थी और 2019 के चुनावों में भी ऐसा किया जा सकता है, इसलिए मशीन से वोट डालने वाले सिस्टम को बंद कर देना चाहिए.
 
 
बता दें कि रुझानों के मुताबिक बीजेपी यूपी विधानसभा की 403 सीटों में से 316 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस-सपा गठबंधन 64 सीटों पर, बीएसपी 15 और अन्य पार्टियां 8 सीटों पर आगे हैं.

Tags

Advertisement