नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत लगभग तय हो चुकी है, पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस वक्त सभी के मन में एक ही सवाल है कि यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी किसे मुख्यमंत्री बनाती है.
मुख्यमंत्री के सवाल पर पार्टी आज शाम तक फैसला कर सकती है. आज शाम 4.30 बजे बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद होंगे.
अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री के नाम पर बड़ा फैसला ले सकती है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों पर आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी 309 सीटों पर आगे है, तो वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस 67 सीटों पर, बीएसपी 19 सीटों पर और अन्य 8 सीटों पर आगे हैं. उत्तराखंड की 70 सीटों में से बीजेपी 53 सीटों पर, कांग्रेस 14 पर और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रही है.