Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी जीती, हरीश रावत की करारी हार

उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी जीती, हरीश रावत की करारी हार

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आज सुबह से मतगणना शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां इस बार यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था, लेकिन शुरूआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी यहां से 53 सीटों पर आगे चल रही हैं.

Advertisement
  • March 11, 2017 6:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून: पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आज सुबह से मतगणना शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड की बात करें तो यहां इस बार यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच था, लेकिन शुरूआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी यहां से 53 सीटों पर आगे चल रही हैं. 
 
 
उत्तराखंड चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक  कांग्रेस के दिग्गज नेता हरिद्वार (ग्रामीण) और किच्छा से पीछे चल रहे थे. उसके बाद हरिद्वार (ग्रामीण) से आगे हुए और अब वो हरिद्वार  (ग्रामीण)  से हार चुके हैं. यहां से बीजेपी के यतीश्वरानंद ने हरीश रावत को बड़े अंतर से मात दी है. वहीं किच्छा सीट से अभी आगे चल रहे हैं. बता दें कि रावत दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. 
 
 
बता दें कि उत्तराखंड की 70 सीटों में  से अभी तक बीजेपी 53 सीटों के साथ आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के पास अभी तक 14 सीटें हैं और अन्य पार्टियां 3 सीट पर आगे हैं. शुरुआती रुझानों में बीएसपी एक सीट पर आगे थी लेकिन फिलहाल वह यहां पर सभी सीटों पर पिछड़ गई है.
 

Tags

Advertisement