लखनऊ– अभी तक के रुझानों में बीजेपी 250 से ज्यादा सीटों पर आगे चल चल रही है. मतलब राम लहर पर मोदी लहर भारी पड़ गई है. जब यूपी में बीजेपी मंदिर आंदोलन के दौरान जीती थी तो उसको 221 सीटें मिली थीं.
उस समय उत्तराखंड भी उत्तर प्रदेश में जुड़ा था. लेकिन उत्तराखंड अलग राज्य बन गया है. अगर इसी ट्रेंड से बीजेपी आगे बढ़ती रही तो बीजेपी को यहां 300 सीटों के आसपास पहुंच जाएगी.
अभी तक मिल रहे रुझानों में बीजेपी, लखनऊ-इलाहाबाद की सीटों पर आगे चल रही है. शामली की भी तीनों सीटों पर बीजेपी पर आगे चल रही है. वहीं मेरठ सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई आगे चल रहे हैं.
अब सवाल इस बात का है कि अगर यूपी में बीजेपी सरकार बनाती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ, दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा,मनोज सिन्हा, सिद्धार्थनाथ सिंह में से किसी को पीएम मोदी मुख्यमंत्री बना सकते हैं.
वहीं अभी तक के रुझानों में सपा-कांग्रेस और बीएसपी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. दोनों पार्टियां बमुश्किल से 100 सीटों को भी नहीं छू पा रही हैं. यूपी में आए चुनावी नतीजों से एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया है.
वहीं लोकसभा चुनाव में एक भी सीट न जीत पानी वाली बीएसपी के सामने भी अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है. बीएसपी को अभी तक सिर्फ 26 सीटों पर ही आगे चल रही है.