Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • चुनाव परिणाम आने से पहले क्या सोच रहे हैं ये दिग्गज नेता…

चुनाव परिणाम आने से पहले क्या सोच रहे हैं ये दिग्गज नेता…

आज उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों का पिटारा खुलने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन चुनाव परिणाम आने से कुछ ही देर पहले तक नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी जरूरी है.

Advertisement
  • March 11, 2017 2:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : आज उत्तर प्रदेश, मणिपुर, गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनावों का पिटारा खुलने वाला है. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन चुनाव परिणाम आने से कुछ ही देर पहले तक नेताओं ने ऐसे बयान दिए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी जरूरी है.
 
मणिपुर से पहली बार चुनाव लड़ रही समाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने कहा है कि सभी पार्टियों ने पैसे और पावर के दम पर चुनाव लड़ा है. 
 
 
वहीं उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि बीजेपी यूपी में दो तिहाई बहुमत से जीत रही है और समाजवादी पार्टी और बीएसपी का राज्य में पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.
 
 
सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस-समाजवादी पार्टी का गठबंधन चुनाव जीतने वाला है और यह बात भी खुल जाएगी की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ किसने साजिश की थी.
 
 
वहीं बीजेपी नेता रीता बहुगुणा ने यूपी में बीजेपी की जीत के लिए हजरतगंज हनुमान मंदिर में प्रार्थना की और कहा कि बीजेपी यूपी में जीतेगी.

Tags

Advertisement