Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Goa Election Results: सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हारे

Goa Election Results: सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हारे

गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों का पिटारा अब खुल चुका है. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. दोपहर तक फैसला हो जाएगा कि कौन से राज्य में किस पार्टी को सत्ता मिलेगी और किसको मिलेगी मात.

Advertisement
  • March 11, 2017 1:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी : गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों का पिटारा अब खुल चुका है. 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. दोपहर तक फैसला हो जाएगा कि कौन से राज्य में किस पार्टी को सत्ता मिलेगी और किसको मिलेगी मात. (Live नतीजे देखने के लिए क्लिक करें)
 
गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर पड़े वोटों की शुरू हो चुकी है. 2 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि आखिर गोवा में कौन जीत रहा है. गोवा सीएम और बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार चुके हैं. पारसेकर को कांग्रेस के दयानंद रघुनाथ सोपते ने हराया है.
 
गोवा में एग्जिट पोल के उलट शुरुआती रुझान आ रहे हैं. गोवा की 40 में से 26 सीटों पर रुझान आ चुके हैं, जिसके अनुसार कांग्रेस 13, बीजेपी 9 और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं.
 
LIVE अपडेट-
 
– 11.40 बजे- 26 सीटों पर रुझान आया, कांग्रेस 13, बीजेपी 9 और अन्य 4 सीटों पर आगे
 
– 10:45 बजे- कांग्रेस 11, बीजेपी 8 सीटों पर आगे, अन्य 3 सीटों पर आगे
 
– 10:30 बजे- सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हारे

 
– 10:27 बजे तक AAP के सीएम पद के उम्मीदवार गोम्‍स कुनकोलिम सीट से पीछे

 
– 10:00 बजे तक कांग्रेस 9 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे, अन्य 4 सीटों पर आगे
 
– 9.40 बजे- सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार चुके हैं.
 
– 9.40 बजे तक बीजेपी दो, कांग्रेस सात और अन्य 3 सीटों पर आगे
 
– 8.55 बजे- बीजेपी एक और कांग्रेस दो सीट पर आगे
 
– 8.40 बजे- बीजेपी एक सीट पर आगे
 
 
गोवा विधानसभा चुनावों में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमएजी नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच था. इस बार गोवा में कुल 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले गए थे जो कि पिछले चुनाव की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं. इन चुनावों में 250 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो था जो आज खुल रहा है.
 
 
गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर मतदान हुआ था और यहां मुख्य तौर पर मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमजीपी गठबंधन के बीच है. शुरूआत से ही गोवा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी का रोल काफी अहम माना जा रहा था.
 
इंडिया न्यूज-MRC के पोल के मुताबिक इस बार गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि गोवा में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, आप को 7, एमएजी को 2 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है.
 

 

Tags

Advertisement