Uttarakhand Election Results 2017 Live: बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत

उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का पिटारा आज खुल चुका है. मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. हरीश रावत हरिद्वार (ग्रामीण) और किच्छा दोनों सीटों से हार गए हैं.

Advertisement
Uttarakhand Election Results 2017 Live: बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत

Admin

  • March 11, 2017 1:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
देहरादून: उत्तरप्रदेश सहित पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का पिटारा आज खुल चुका है. मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर रुझान आ चुके हैं. उत्तराखंड में बीजेपी विशाल जीत की ओर बढ़ रही है. उसे 56 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर ही आगे है.
 
 
मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार (ग्रामीण) और किच्छा दोनों ही सीटों से हार चुके हैं. रावत दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे.वहीं रानीखेत सीट से लड़ रहे राज्य के बीजेपी के अध्यक्ष अजय भट्ट चुनाव हार गए हैं और विजय बहुगुणा के बेटे और बीजेपी नेता सौरभ बहुगुणा सितारगंज सीट से जीत चुके हैं. 
 
-शुरुआती रुझान के मुताबिक सहसपुर सीट पर नजर, कांग्रेस के किशोर उपाध्याय और निर्दलीय अर्येंद्र शर्मा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. 
-हल्द्वानी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जोगिंदर पाल सिंह आगे
-कपकोट से बीजेपी आगे
-थराली से बीजेपी प्रत्याशी मदनलाल शाह आगे
-लोहाघाट सीट से कांग्रेस के खुुशाल सिंह अधिकारी आगे
 
Live Updates-
@2;20 बजे तक उत्तराखंड में बीजेपी विशाल जीत की ओर बढ़ रही है. उसे 56 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि कांग्रेस 12 सीटों पर ही आगे है.
 
@12:30 बजे तक भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा भी सीतारगंज से चुनाव जीते
 

@11:50 बजे हरीश रावत हरिद्वार  ग्रामीण और किच्छा में दोनों सीटों पर पीछे
 
@9:55 बजे तक बीजेपी 55, कांग्रेस 17 और अन्य पार्टियां 3 सीटों पर आगे है.
 

@9:18 बजे तक बीजेपी 44, कांग्रेस 22 और अन्य पार्टियां 4 सीटों पर आगे चल रही है.
 

@9:14 बजे तक बीजेपी ने 37 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है .
 
@9:04 बजे तक बीजेपी 22, कांग्रेस 10 और अन्य पार्टियां 1 सीट पर आगे
 
@9:00 बजे तक बीजेपी 20 सीटों पर और अन्य पार्टियां 1 सीट पर आगे
 
@8;55 बजे तक बीजेपी 18 और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे
 
@8:50 बजे तक बीजेपी 10 और कांग्रेस 8 सीट पर आगे
 
@8:44 बजे तक बीजेपी 4 सीट पर और कांग्रेस 2 सीट पर आगे
 

@8:42 बजे तक बीजेपी 2 सीट पर आगे
 

@8:30 बजे तक बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे
 
उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से 15 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. राज्य की निर्वाचन मशीनरी ने पारदर्शी और सुरक्षित मतगणना के लिए इंतजाम किए गए हैं. बीते दिनों एग्जिट पोल में आए नतीजों ने भाजपा को सत्ता में आता हुआ दिखाया है. वहीं कांग्रेस की भी उम्मीद बरकरार है. हालांकि हरीश रावत ने इन पोल्स को नकार दिया है. 
यहां पर में 70 सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले गए थे, जबकि कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कंवासी की सड़क हादसे में मौत की वजह से 9 मार्च को मतदान हुए. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया था.
 
 
बता दें कि साल 2012 में 67 फीसदी वोटिंग हुई थी, लेकिन 2017 में 68 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तराखंड में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है लेकिन पिछले दिनों एग्जिट पोल में यहां पर बीजेपी को 38 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. यहां पर पिछली बार बीजेपी को  31 सीटें मिली थीं मतलब उसे 7 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को पिछली बार 32 सीटें थी यानी 2 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है. बात करें निर्दलीय को तो पिछली बार यहां पर 7 सीटें अन्य के खाते में गई थीं. जबकि इस बार 2 ही सीटें मिलते दिखाई दी रही हैं. 
 
 
बीजेपी की ओर से कौन होगा सीएम
 
गौरतलब है कि बीजेपी इस बार उत्तराखंड में बिना किसी चेहरे के चुनाव में उतरी थी.  बहुमत मिल जाने की स्थिति में बीजेपी को कोई एक चेहकरा चुनना होगा ताकि पार्टी में सिर-फुटौवल न होने पाए.
 
 
भुवनचंद्र खंडूरी, कोश्यारी, रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट इस बार सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार हैं. इसमें खंडूरी, कोश्यारी और निशंक एक-एक बार सीएम बन चुके हैं और पार्टी इनकी आपसी लड़ाई में चुनाव हार चुकी है.
 
माना जा रहा है कि अजय भट्ट को इस बार पार्टी सीएम बना सकती है. हालांकि एक नाम बीजेपी सांसद सतपाल महाराज का भी चल रहा है लेकिन उनके चांस कम लग रहे हैं.

Tags

Advertisement