लखनऊ. आज सुबह से 8 बजे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुुरू हो जाएगी. उम्मीद है कि 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि यूपी में किसकी सरकार बनने वाली है या फिर त्रिशंकु नतीजा आएगा.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुुरू हो गई है. 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि यूपी में किसकी सरकार बनने वाली है या फिर त्रिशंकु नतीजा आएगा.
ईवीएम से होने वाली मतगणना में 11 बजे तक पहला रुझान आने की उम्मीद है. पहले डाक मतो की गिनती शुरु होगी उसके बाद ईवीएम के जरिए गिनती शुरू हो जाएगी.
कौन कहां से है आग
11.49 गोरखपुर-चिल्लुपार से राजेश त्रिपाठी BJP प्रत्याशी आगे,1600 वोटों से BJP के राजेश त्रिपाठी आगे,BSP प्रत्याशी दूसरे नम्बर पर
11.46 : मनकापुर सीट से बीजेपी की जीत,सिसवा में बीजेपी प्रत्याशी रामपति शास्त्री
11.46 : नोएडा से पंकज सिंह 40 हजार वोटों से आगे
11.24 : सहारनपुर की देवबंद सीट पहली बार जीती बीजेपी
10.26 कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया पीछे
10.26 लखनऊ की 9 में से 8 सीटों पर बीजेपी आगे
10.22 हमीरपुर की राठ से बीजेपी की मनीषा 35 हजार वोटों से आगे
10.22 अमेठी से गायत्री प्रसाद पीछे
9.31 : अभी तक के रुझानों में बीजेपी यूपी में बड़ी जीत की ओर
9.30 : बीजेपी 214 सीटों पर आगे, सपा-बीएसपी का अभी तक के रुझानों में सबसे खराब प्रदर्शन
9.18 बीजेपी बहुमत से बीजेपी 10 सीटें पीछे
9.18 बीजेपी 150 से ज्यादा सीटों पर आगे
9.7 : मेरठ से लक्ष्मीकांत बाजपेई आगे
9.00 197 में बीजेपी अब तक 123 पर आगे
9.00 अमेठी से गायत्री प्रसाद प्रजापति आगे
8.55 रायबरेली से कांग्रेस की अदिति सिंह आगे
8.45 लखनऊ-इलाहाबाद की सभी सीटों पर बीजेपी आगे
8.39 : आजम खान रामपुर सीट से आगे
8.36 . मुुलायम की बहू अपर्णा यादव पीछे, रीता बहुगुणा आगे
8.32 : रामपुर सीट से आजम खान पीछे
8.31 : वाराणसी की पिंडारा सीट से अजय राय पीछे.
बीजेपी 19 सीटों पर आगे, सपा 15 सीटों पर आगे, बीएसपी-12 सीटों पर आगे
कुंडा सीट से राजा भैया आगे, रामपुर से आजम खान पीछे
बीजेपी-5, सपा-3, बीएसपी-3 और अन्य एक सीट पर आगे
मऊ सीट से बीएसपी के मुख्तार अंसारी
यूपी में एक-एक-एक सीट से बीजेपी, सपा और बीएसपी आगे
हर पल का अपडेट Live देखने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी में बनाए गए हैं 78 मतगणना केंद्र
उत्तर प्रदेश में 78 जगहों पर मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 72 जगहों पर एक ही केंद्र बनाया गया है. आजमगढ़, कुशीनगर और अमेठी में दो जगहों पर मतगणना की जाएगी. आधिकारिक फोटोग्राफी के अलावा और को इसकी अनुमति नहीं होगी.
विजय जुलूस पर रोक
किसी भी तरह की हिंसा और बवाल रोकने के लिए चुनाव आयोग की ओर से विजय जुलूस पर रोक लगाई गई है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतगणना शांति पूर्ण कराने के लिए चुनाव आयोग की ओर से 187 कंपनियां अर्द्धसैनिक बलों की तैयारी की गई हैं. इसके अलावा 97 कंपनियां पीएसी की भी तैनात है.
क्या कहते हैं एग्जिट पोल
इंडिया न्यूज-एमआरसी/इनखबर की ओर से कराए गए एग्जिट पोल के नतीजों में यूपी में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं और वही सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर रही है.
वहीं 120 सीटें सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलती दिखाई दे रही हैं तो बीएसपी को 90 सीटें मिल सकती हैं. इस लिहाज माना जा रहा है कि यूपी में इस बार त्रिशंकु विधानसभा आ सकती है