Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Election Results live 2017: UP समेत पांच राज्यों में किसका बजेगा डंका और किसे मिलेगी मात, आज हो जाएगी तस्वीर साफ

Election Results live 2017: UP समेत पांच राज्यों में किसका बजेगा डंका और किसे मिलेगी मात, आज हो जाएगी तस्वीर साफ

उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में कौन सत्ता पर काबिज होगा इसका फैसला आज हो जाएगा. पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावोंं के आज नतीजे आ जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

Advertisement
  • March 11, 2017 1:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर में कौन सत्ता पर काबिज होगा इसका फैसला आज हो जाएगा. पांचों राज्यों में हुए विधानसभा चुनावोंं के आज नतीजे आ जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. (Live नतीजे देखने के लिए क्लिक करें)
 
चुनाव के नतीजों से महज दो दिन यानी 9 मार्च को आए एग्जिट पोल्स के मुताबिक यूपी, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल रहा है तो तो वहीं, पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार नजर आ रहे हैं. गोवा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जाते दिखाई दे रहे हैं.
 
 
यूपी पर एग्जिट पोल आने के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार बनाने के लिए बीएसपी से समर्थन लेने की बात कही थी तो वहीं बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है कि यूपी में पार्टी का वनवास इस बार खत्म हो जाएगा.
 
 
India News-MRC के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन 120 सीटें तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं. बता दें कि यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं.
 
उत्तराखंड- 70 
 
India News-MRC
इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनते दिखाई दे रही है. यहां पर बीजेपी को 38 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस 30 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है.
 
 
गोवा-40
 
India News-MRC
इंडिया न्यूज-MRC के पोल के मुताबिक इस बार गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि गोवा में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, आप को 7, एमएजी को 2 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है.
 
पंजाब- 117
 
India News-MRC
इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में कांग्रेस और आप को 55 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अकाली दल और बीजेपी की सिर्फ सात सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही है. वहीं अन्य को कोई सीट नहीं मिल रही है.
 
 
मणिपुर- 60 
 
India TV-CVoter
इंडिया टीवी के पोल में बीजेपी को 25-31 सीटें, कांग्रेस को 17-23 सीटें और अन्य के खाते में 9-15 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
 
यहां भी पढ़ें- एग्जिट पोल: UP समेत चार राज्यों में छाया मोदी का जलवा, छिन सकती है पंजाब की गद्दी
 
India Today-Axis My India
इंडिया टुडे के एक्सिस माइ इंडिया की ओर से करवाए गए सर्वे के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन सकती है. इसके अनुसार कांग्रेस को 30-36 सीटें मिल सकती है जबकि बीजेपी को 16 से 22 सीटें मिल सकती है और अन्य उम्मीदवार 6 से 11 सीटों पर जीत दर्ज कर सकते हैं.

यहां भी पढ़ें- एग्जिट पोल: UP समेत चार राज्यों में छाया मोदी का जलवा, छिन सकती है पंजाब की गद्दी

Tags

Advertisement