Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • 5 राज्यों के चुनाव पर आए एग्जिट पोल्स पर क्या बोले ये दिग्गज नेता…

5 राज्यों के चुनाव पर आए एग्जिट पोल्स पर क्या बोले ये दिग्गज नेता…

उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही एग्जिट पोल आ चुका है. एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.

Advertisement
  • March 10, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही एग्जिट पोल आ चुका है. एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है.
 
एग्जिट पोल्स के आने के बाद से ही सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो चुकी हैं. जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीएसपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने के संकेत दे दिए हैं तो वहीं राहुल गांधी ने भी कह दिया है कि वह एग्जिट पोल्स को नहीं मानते हैं.
 
 
राहुल ने कहा कि, ‘एग्जिट पोल पर मेरी कोई राय नहीं है. बिहार में ये पोल गलत साबित हुए थे. हम यूपी में सरकार बनाएंगे.’ इसके बाद उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया है.
 
 
रामगोपाल ने क्या कहा ?
वहीं सपा नेता रामगोपाल ने कहा कि यूपी में 100 फीसदी समाजवादी पार्टी ही जीतेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एग्जिट पोल्स पर विश्वास नहीं है, उन्होंने कहा, ‘जानकारी मिली है कि चैनलों ने दबाव में आकर एग्जिट पोल्स के नतीजे बदल दिए हैं.’
 
किरन रिजिजू ने क्या कहा ?
बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने अखिलेश की मायावती के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली बात पर कहा कि अखिलेश ने मतगणना से पहले ही हार मान ली है. मायावती के साथ मिलकर सरकार बनाने वाली बात उनकी हार साबित करती है.
 
क्या बोले योगी आदित्यनाथ ?
बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की जीत पर आश्वस्त होते हुए कहा है कि उन्हें विश्वास है कि यूपी में 300 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी जीतेगी और एसपी-कांग्रेस को 80 से भी कम सीटें मिलेंगी. 
 
ओम माथुर 
वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पिछले दो सालों से कड़ा परिश्रम किया है, उनके वजह से बीजेपी जरूर जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले चार महीनों से कह रहा हूं कि यूपी में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से जीतेगी. एग्जिट पोल्स ने वही दिखाया जैसा हमने काम किया. 
 
 
अखिलेश यादव पर हमला करते हुए ओम माथुर ने कहा, ‘सपा प्रमुख पिछले एक साल से यही बोल रहे थे कि काम बोलता है और काम के बलबूते पर वह वापसी करेंगे, लेकिन हमारी परिवर्तन यात्रा ने काम की पोल खोल दीं.’
 
साक्षी महाराज 
बीजेपी नेता साक्षी महाराज ने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि चार राज्यों में बीजेपी अपना परचम लहराने वाली है. अखिलेश यादव और बीएसपी के गठबंधन पर साक्षी महाराज ने कहा, ‘सोनिया जी विदेश चली गई हैं, अखिलेश भी निर्णय कर लें कि उन्हें कहां जाना है. संसदीय बोर्ड तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.’
 
 
उन्होंने कहा, ‘विरोधियों की मेहरबानी है कि उन्होंने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गालियां दीं, तो देश की जनता ने उनके खिलाफ जाने का मन बना लिया था.’
 
राज बब्बर ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एग्जिट पोल के मुताबिक नतीजे नहीं आए थे, वो असली नतीजों पर विश्वास करते हैं जो कल यानी 11 मार्च को आएगा.
 
अखिलेश की बीएसपी से गठबंधन वाली बात पर राज बब्बर ने कहा कि नौजवान नेता की दूरदर्शिता को समझना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश ने यह बात हताशा में नहीं कही है, बल्कि दूरदर्शिता है और सच्चाई तो यह है कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी यूपीए का हिस्सा थी जिसमें बीएसपी भी थी, कांग्रेस के साथ में बीएसपी और एसपी दोनों ही थीं, ऐसे में अगर अखिलेश ने मायावती से गठबंधन की बात कही है तो कोई नई बात नहीं कही है.’
 
 
क्या कहा लक्ष्मीकांत पारसेकर ने ?
गोवा में बीजेपी नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने कहा है कि गोवा में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘किसी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं है.
 
रामनरेश अग्रवाव ने क्या कहा ?
सपा नेता रामनरेश अग्रवाल ने कहा, ‘हम बहुमत से जीत रहे हैं. किस-किस ने हमारे खिलाफ साजिश की इसका खुलासा 11 तारीख के बाद करेंगे.’
 
बता दें कि यूपी में इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन महज 120 सीटों पर सिमटती नजर आ रहा है. तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं.

Tags

Advertisement