लखनऊ : उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आ रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही एग्जिट पोल आ चुका है. एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब को छोड़कर बाकी चार राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को ज्यादा वोट नहीं मिले हैं और बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. इस पर अब पार्टियों के नेताओं के बयान भी आने लगे हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने एग्जिट पोल को गलत बताया है. उन्होंने कहा है कि यह बात 100 फीसदी पक्की है कि चुनाव में समाजवादी पार्टी ही जीत रही है. रामगोपाल ने कहा, ‘100 प्रतिशत हम ही चुनाव जीत रहे हैं. मुझे जानकारी मिली है कि चैनलों ने दबाव में कुछ दिन पहले ही एग्जिट पोल्स में बदलाव किया है.
बता दें कि नतीजे आने से दो दिन पहले इंडिया न्यूज/इनखबर ने यूपी, पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में नतीजों को लेकर सर्वे जारी किया है, जिसमें उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही हैं. इसके अलावा जहां यूपी में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है तो वहीं, पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने के आसार नजर आ रहे हैं. गोवा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जाते दिखाई दे रहे हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…