नई दिल्ली: गोवा विधानसभा की 40 सीटों का परिणाम 11 मार्च को आएगा. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमएजी नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच है. इस बार गोवा में कुल 83 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले जो कि पिछले चुनाव की तुलना में थोड़ा ज्यादा हैं. इन चुनावों में 250 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला ईवीएम मशीनों में बंद हो चुका है.
गोवा विधानसभा चुनावों की बात करें तो गोवा की 40 सीटों पर मतदान हुआ था और यहां मुख्य तौर पर मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस, आप और एमजीपी गठबंधन के बीच है. शुरूआत से ही गोवा विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी का रोल काफी अहम माना जा रहा था.
बीजेपी होगी सबसे बड़ी पार्टी, त्रिशंकु परिणामों के आसार
इंडिया न्यूज-MRC के पोल के मुताबिक इस बार गोवा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. सर्वेक्षण के परिणाम बताते हैं कि गोवा में बीजेपी को 15, कांग्रेस को 10, आप को 7, एमएजी को 2 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती है.
2012 के विधानसभा चुनावों की बात करें को इसमें बीजेपी को 40 में से 21 सीटें, कांग्रेस को 9 सीटें और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी को 3 और अन्य को 7 सीटें मिली थी.
पोल के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 30.7 फीसदी सीट मिल सकती है जबकि कांग्रेस को 26.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. पहली बार गोवा में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को 20.4 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है वहीं एमएजी को 5.4 फीसदी वोट मिल सकते हैं. यहां भी अन्य के खाते में 17.3 फीसदी वोट पडने की उम्मीद है यानी गोवा में त्रिशंकु सरकार बनने की संभावना है.