इंडिया न्यूज/इनखबर का एग्जिट पोल : पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम आने में महज दो दिन का समय बचा है. चुनाव मैदान में उतरी तमाम राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रही हैं लेकिन जीत का सेहरा किसका सिर बंधेगा ये तो 11 मार्च को ही पता चलेगा.

Advertisement
इंडिया न्यूज/इनखबर का एग्जिट पोल : पंजाब में आप और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

Admin

  • March 9, 2017 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम आने में महज दो दिन का समय बचा है. चुनाव मैदान में उतरी तमाम राजनीतिक पार्टियों अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रही हैं लेकिन जीत का सेहरा किसका सिर बंधेगा ये तो 11 मार्च को ही पता चलेगा.
 
चुनाव परिणाम से पहले आपका अपने चैनल इंडिया न्यूज और MRC सबसे सटीक नतीजे बताने जा रहा है. आपको बता दें कि सबसे सटीक नतीजों के लिए इंडिया न्यूज और MRC ने सबसे बड़ा सैंपल साइज लिया है.
 
पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर- पोल
 
गुरू नगरी पंजाब से से शुरूआत करें तों पंजाब में इस बार 77.36 फीसदी वोटिंग हुई. राज्य की 15 वीं विधानसभा के लिए वोटरों ने 1145 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हैं. इंडिया न्यूज- MCR के पोल के मुताबिक इस बार पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है. सर्वेक्षण के मुताबिक पंजाब की 117 सीटों में से कांग्रेस और आप को 55 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि अकाली दल और बीजेपी की सिर्फ सात सीटों पर सिमटी हुई नजर आ रही है. वहीं अन्य को कोई सीट नहीं मिल रही है.
 
वोट प्रतिशत की बात करें तो पंजाब में कांग्रेस को 33 फीसदी वोट मिलेंगे जबकि शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी गठबंधन को 20 फीसदी सीट मिलेंगे. आम आदमी पार्टी को 37 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट जा सकते हैं. 

Tags

Advertisement