इंडिया न्यूज/ इनखबर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 185 सीटें मिल रही हैं जबकि दूसरे नंबर पर सपा-कांग्रेस गठबंधन 120 सीटें तीसरे नंबर पर बीएसपी 90 और अन्य को 8 सीटें मिल रही हैं.
किसका कितना हो सकता है वोट शेयर बीजेपी को इस बार 33 फीसदी, सपा-कांग्रेस गठबंधन को 28 फीसदी, बीएसपी को 35 फीसदी और अन्य को 14 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 800 लोगों के बीच इस सर्वे को किया गया है.
किस क्षेत्र में किसको कितनी सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश : बीजेपी- 40, सपा-कांग्रेस-12, बीएसपी-12, अन्य-4 कुल-68
रुहेलखंड : बीजेपी-19, सपा-कांग्रेस-22, बीएसपी-8, अन्य-3 कुल- 52
ऊपरी दोआब : बीजेपी-16, सपा-कांग्रेस-15, बीएसपी-2, अन्य-0 कुल-33
निचला दोआब : बीजेपीस-24, सपा-कांग्रेस-5 बीएसपी-9 अन्य-0 कुल- 38
बुंदेलखंड : बीजेपी-12 सपा-कांग्रेस-4, बीएसपी-3, अन्य-0 कुल-19
अवध : बीजेपी-38, सपा-कांग्रेस-40, बीएसपी-23, अन्य-0 कुल-101
पूर्वांचल- बीजेपी-36, सपा-कांग्रेस-22, बीएसपी-33, अन्य-1 कुल 92
2012 और 2014 से काफी अलग हो सकते हैं नतीजे 2012 में जब समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के चेहेरे के दाम पर 200 से ज्यादा सीटें कामयाब हुई थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार बीजेपी को मिले वोट प्रतिशत (45 %) की तुलना करें तो उसे 326 सीटें मिल रही थीं. लेकिन 2017 के चुनाव के चुनाव में वोट प्रतिशत काफी स्विंग हुआ है.
2012 का तुलना में बीजेपी को 138 सीटों का फायदा हुआ है लेकिन 2914 की तुलना में उसे 141 सीटों का नुकसान हुआ है. बात करें समाजवादी पार्टी की तो उसे 2012 के चुनाव की तुलना में 132 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. वहीं बीएसपी को 2012 की तुलना में 10 सीटें ज्यादा मिलती दिखाई दे रही हैं