Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • PM मोदी के खिलाफ हुई बयानबाजी से बीजेपी को फायदा हुआ: अमर सिंह

PM मोदी के खिलाफ हुई बयानबाजी से बीजेपी को फायदा हुआ: अमर सिंह

समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने यूपी सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने यूपी चुनाव प्रचार पर बात करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुई बयानबाजी से बीजेपी को फायदा हुआ है.

Advertisement
  • March 9, 2017 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह ने यूपी सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने यूपी चुनाव प्रचार पर बात करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुई बयानबाजी से बीजेपी को फायदा हुआ है.
 
अमर सिंह ने यह बात इंडिया न्यूज़ से की खास बातचीत में कही है. उन्होंने कहा, ‘लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को चील-कौआ कहा, अखिलेश ने गधा कहा, किरणमय नंदा ने पीएम का मतलब पागल मोदी निकाला और राहुल-अखिलेश ने बाहरी कहा, इन सब चीजों का बीजेपी को फायदा मिला है यूपी में.’
 
मुलायम सिंह यादव के मुद्दे पर अमर सिंह ने कहा कि उन्हें किसी ने प्रचार के लिए बुलाया ही नहीं गया, इसीलिए प्रचार के दौरान मुलायम कहीं दिखाई ही नहीं दिए. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने डर की वजह से मुलायम को नहीं बुलाया. लोगों में डर था कि उत्तराधिकारी अखिलेश के सामने अगर मुलायम सिंह को बुलाया गया तो बेनीप्रसाद वर्मा और अमर सिंह के जैसे पिछली पंक्ती में भेज दिया जाएगा.’
 
 
सपा में वापसी के सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि एक बार पिता ने पार्टी से निकाला, एक बार पुत्र ने, ऐसे में पार्टी में वापस जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता. किसी और पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह कहीं भी लाइन में खड़े नहीं हैं और कहीं प्रार्थना पत्र भी नहीं भेजा है.
 
 

अमर सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने के सवाल पर साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बचाने के चक्कर में जेल भेजा गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे जेल भेजा, बाल्टी दी और मग्गा दिया, कहा प्यास लगे तो पी लेना और शौच लगे तो धो लेना, तो मैंने प्यास बाल्टी के मग्गे से बुझाई और शौच लगी तो उसी से धो लिया.’
 
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने हमको दिया क्या, कांग्रेस से हमने लिया क्या, हम कांग्रेस की परवाह करें क्यों, कांग्रेस ने हमारा किया क्या.’
 

Tags

Advertisement