Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • मुलायम सिंह यादव को उम्मीद, सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेगा बहुमत और अखिलेश बनेंगे सीएम

मुलायम सिंह यादव को उम्मीद, सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिलेगा बहुमत और अखिलेश बनेंगे सीएम

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisement
  • March 9, 2017 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहा है और अखिलेश यादव फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
मुलायम सिंह यादव के इस बयान के कई मायने निकालने जा रहे हैं. इससे पहले वह सपा-कांग्रेस गठबंधन के खिलाफ बोल चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करने तक से भी इनकार कर दिया था.
इतना ही नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट में तो उनके बारे में कहा गया है कि वह यूपी में बीजेपी की सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. लेकिन पार्टी और परिवार के अंदर बदलते घटनाक्रमों के बीच वह कई बार बयान बदल चुके हैं.
सोमवार को ही उनकी पत्नी साधना ने खुलकर मीडिया से बात की और कह दिया था कि उनका बहुत अपमान हो चुका है अब वह खुलकर सामने आएंगी. मुलायम की पत्नी ने कहा था कि वह चाहती हैं कि उनका बेटा प्रतीक राजनीति में आए साथ ही अखिलेश की बगावत पर भी हैरानी जताई थी.
उन्होंने मुलायम सिंह यादव और शिवपाल का जिक्र करते हुए था कि नेता जी का अपमान नहीं होना चाहिए उन्होंने ही पार्टी को खड़ा किया है. वहीं शिवपाल के बारे में कहा था कि उनकी कोई गलती नहीं है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के ठीक पहले यादव परिवार और समाजवादी पार्टी में का झगड़ा सड़क पर आ गया था. जहां शिवपाल के पक्ष में खुद पार्टी के संस्थापक मुलायम अपने ही बेटे अखिलेश के खिलाफ खड़े हो गए तो अखिलेश के समर्थन में पार्टी के विधायक आ गए.
नतीजा यह रहा कि अखिलेश ने पूरी पार्टी पर कब्जा कर लिया और खुद सपा के अध्यक्ष बन गए. अखिलेश के खिलाफ मुलायम और शिवपाल चुनाव आयोग भी गए लेकिन आयोग ने अखिलेश के ही पक्ष में फैसला सुनाया था.

Tags

Advertisement