Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • इंडिया न्यूज/इनखबर के एग्जिट पोल में यूपी-पंजाब विधानसभा चुनाव के चौंका देने वाले नतीजे !

इंडिया न्यूज/इनखबर के एग्जिट पोल में यूपी-पंजाब विधानसभा चुनाव के चौंका देने वाले नतीजे !

नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. अब इंतजार है तो 11 मार्च को आने वाले नतीजों का. लेकिन सट्टा बाजार से लेकर कई सर्वे अलग-अलग दावे कर रहे हैं. आज शाम 5 बजे इंडिया न्यूज/इनखबर पर भी इन पांचों राज्यों का एग्जिट पोल जारी होने वाला है. जिसमें […]

Advertisement
  • March 9, 2017 8:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. अब इंतजार है तो 11 मार्च को आने वाले नतीजों का. लेकिन सट्टा बाजार से लेकर कई सर्वे अलग-अलग दावे कर रहे हैं.
आज शाम 5 बजे इंडिया न्यूज/इनखबर पर भी इन पांचों राज्यों का एग्जिट पोल जारी होने वाला है. जिसमें इन राज्यों के जनता के बीच जाकर एक बड़ा सर्वे किया गया है.
उत्तर प्रदेश में बनेगी किसकी सरकार
उत्तर प्रदेश में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. कई सर्वे बता रहे हैं कि नंबर एक और दो के बीच लड़ाई बीजेपी और बीएसपी के बीच है लेकिन सपा-कांग्रेस का गठबंधन भी तगड़ी चुनौती दे रहा है और कई एग्जिट पोल इसके पक्ष में भी आंकड़े दिखा रहे हैं. हालांकि इंडिया न्यूज और इनखबर के सर्व में इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला सर्वे आया है.
पंजाब का कौन होगा ‘सरदार’
पंजाब में इस बार आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह करिश्मा करने का  दावा कर रही है. लेकिन कांग्रेस की ओर से सरकार बनाने का दावा शुरू से ही किया जा रहा है. वहीं अकाली-बीजेपी गठबंधन के सामने कुर्सी बचाने की चुनौती है. ज्यादातर सर्वे इस बार अकाली-बीजेपी गठबंधन के लिए अच्छा नहीं बता रहे हैं.
हरीश रावत का है उत्तराखंड में इम्तेहान
राजनीतिक उथल-पुथल के लिए मशहूर उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत के सामने इस बार कई चुनौतियां हैं. उनके खिलाफ सत्ता विरोधी लहर तो थी ही साथ ही उनको अपनों की बगावत का भी सामना करना पड़ा था. शुरू से माना जा रहा था कि उत्तराखंड में इस बार कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नही हैं. लेकिन इंडिया न्यूज/इनखबर के सर्वे में जो बात सामने आई है वह चौंकाने वाली है.
गोवा में बीजेपी के सामने बड़ी चुनौती
गोवा में सरकार बनाकर सबको चौंका देनी वाली बीजेपी के सामने इस बार वहां आम आदमी पार्टी ने तगड़ी चुनौती दी है. शुरू में माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी वहां पर सरकार बना लेगी. सर्वे में जो बात पता चली है अगर वही जमीनी सच्चाई है तो नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं.
मणिपुर है कांग्रेस का गढ़
मणिपुर को कांग्रेस का मजबूत गढ़ कहा जाता है. लोेकसभा चुनाव में यहां पर मोदी लहर भी टकराकर वापस  लौट गई थी. लेकिन असम में मिली जीत के बाद बीजेपी ने कोई गुप्त फार्मूला अपनाया है. 

शाम को 5 बजे दिखाया जाएंगा इंडिया न्यूज/इनखबर पर एग्जिट पोल
आज शाम को 5 बजे इंडिया/इनखबर ये एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. इस खास कार्यक्रम को ऑनलाइन देखने के लिए आप को यहां क्लिक करना है– इंडिया न्यूज/इनखबर पर एग्जिट पोल

Tags

Advertisement