Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • महाराष्ट्र में BJP को शिवसेना की धमकी- कभी भी ले सकते हैं सरकार से समर्थन वापस

महाराष्ट्र में BJP को शिवसेना की धमकी- कभी भी ले सकते हैं सरकार से समर्थन वापस

महाराष्ट्र में राजनीतिक गलियारों में हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां बीएमसी में शिवसेना ने बीजेपी के समर्थन में मेयर बनाया है तो वहीं राज्य सरकार में शिवसेना बीजेपी के खिलाफ हो चुकी है.

Advertisement
  • March 8, 2017 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक गलियारों में हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां बीएमसी में शिवसेना ने बीजेपी के समर्थन में मेयर बनाया है तो वहीं राज्य सरकार में शिवसेना बीजेपी के खिलाफ हो चुकी है.
 
शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा में किसानों की कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार में होते हुए भी सरकार के खिलाफ हंगमा किया है. शिवसेना ने बीजेपी को सरकार गिराने की धमकी भी दी है. कहा गया है कि पार्टी के विधायक कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं.
 
शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री राम दास कदम ने कहा है कि शिवसेना के नेताओं ने अपनी जेब से इस्तीफा पत्र निकालकर नहीं रखा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम इस्तीफा नहीं देंगे. जब उद्धव ठकारे का आदेश होगा तब हम इस्तीफा दे देंगे.
 
 
शिवसेना ने कहा कि बीएमसी में बीजेपी ने बिना मांगे समर्थन दिया, ये कैसे प्रेम जाग गया, चुनाव के पहले क्यों नहीं जागा प्रेम. राम दास ने कहा, ‘आज विधानसभा में किसानों को कर्ज माफी के मुद्दे को हमने विपक्ष के साथ सदन में उठाया. जब-जब किसानों का मुद्दा आएगा तब-तब शिवसेना उनके साथ खड़ी है.’
 

Tags

Advertisement