Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आखिर बीजेपी के ही समर्थन से बना BMC में शिवसेना का मेयर और डिप्टी मेयर

आखिर बीजेपी के ही समर्थन से बना BMC में शिवसेना का मेयर और डिप्टी मेयर

मुंबई में बीएमसी के मेयर पद पर अटका पेंच आखिरकार सुलझ गया है. आज मेयर और डिप्टी मेयर पद पर फैसला कर लिया गया है. दोनों ही पदों पर शिवसेना ने कब्जा किया है.

Advertisement
  • March 8, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : मुंबई में बीएमसी के मेयर पद पर अटका पेंच आखिरकार सुलझ गया है. आज मेयर और डिप्टी मेयर पद पर फैसला कर लिया गया है. दोनों ही पदों पर शिवसेना ने कब्जा किया है.
 
इतिहास में पहली बार बीएमसी मेयर पद के चुनाव के लिए वोटिंग की गई. इस वोटिंग में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह रही कि चुनाव के वक्त शिवसेना के खिलाफ लड़ने वाली बीजेपी ने आखिरकार शिवसेना को ही वोट किया.
 
 
बीजेपी के समर्थन के बाद ही शिवसेना के विश्वनाथ महाडेश्वर मेयर और हेमांगी वरलीकर डिप्टी मेयर बनीं. आज हुई वोटिंग में सभी की नजरें इस पर थी कि क्या बीजेपी के नगरसेवक शिवसेना को वोट करेंगे या नहीं. इस पर विराम लगाते हुए शिवसेना के उम्मीदवार को बीजेपी के 82 नगरसेवकों समेत पार्टी के साथ आए 2 अपक्ष नगरसेवकों ने वोट किया.
 
 
इस चुनाव के लिए खास तौर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई महानगरपालिका में मौजूद रहे. इतना ही नहीं शिवसेना के कई बड़े दिग्गज नेता भी मौजूद रहे, अनिल देसाई, मंत्री दिवाकर रावते, अरविंद सावंत, नीलाम गोरे जैसे दर्जन भर बड़े नेता वोटिंग के दौरान मौजूद थे.
 
 
आज के चुनाव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने हिस्सा नहीं लिया. इतना ही नहीं एमएनएस का एक भी नगरसेवक भी वोटिंग के लिए नहीं आया. बीएमसी में एमएनएस ने इस चुनावी प्रक्रिया से अपने आप को पूरी तरह से बाहर रखा.
 
यहां भी पढ़ें- BMC चुनाव: शिवसेना की तरफ से ये नेता हैं मेयर पद के उम्मीदवार
 
बता दें कि चुनावों में शिवसेना और बीजेपी में से किसी को भी बहुमत नहीं मिला था. शिवसेना को 84 और बीजेपी को 82 सीटें मिली थीं लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला था. इसलिए बीएमसी के मेयर के चुने जाने का मामला फंस गया था. बीएमसी की 227 सीटों के लिए जादुई आंकड़ा 114 सीटों का था. 
 
 

यहां भी पढ़ें- BMC चुनाव: शिवसेना की तरफ से ये नेता हैं मेयर पद के उम्मीदवार

Tags

Advertisement