इंफाल : मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में 22 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो चुका है और शाम 5 बजे तक चलेगा. 11 बजे तक 45 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. वोटिंग के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
मणिपुर में पहले चरण का चुनाव 4 मार्च को हुआ था, इस चरण में 86.5 फीसदी वोट पड़े थे. आज तामंगलगां, उखरुल, सेनापति, थौबुल और चंदेल जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में मतदाताओं की संख्या 7,59,369 हैं, और 1,151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
इस चुनाव में सबकी नजरें थौबल निर्वाचन क्षेत्र में सीएम ओकराम इबोबी सिंह और अफ्सपा के खिलाफ कई सालों तक अनशन करने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला के बीच मुकाबले पर टिकी हुई हैं.
हालांकि शर्मिला की पीपुल्स रिसर्जेसेंजेंस एंड जस्टिस एलाइंस (प्रजा) पार्टी मणिपुर की 60 में से केवल 3 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है, लेकिन फिर भी ‘आयरन लेडी’ इरोम शर्मिला सीएम बनने का दावा कर रही हैं.
बता दें कि मणिपुर विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार के केंद्र में यूनाइटेड नगा काउंसिल की ओर से लागू आर्थिक नाकेबंदी थी.