वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा के सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. 7 जिलों की 40 सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो चुकी है. मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा. वोटिंग को ध्यान में रखते हुए राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. 11 बजे तक 22.84 फीसदी मतदान हो चुका है.
आज यूपी के मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर और वाराणसी में वोटिंग के लिए सुबह से ही लोग मतदान केंद्र पहुंच चुके हैं. आखिरी चरण के चुनाव में करीब एक करोड़ 41 लाख मतदाता 535 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला करेंगे. चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
बीजेपी के लिए वाराणसी काफी महत्वपूर्ण है. इस क्षेत्र में चुनाव प्रचार का जिम्मा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया था. पीएम ने वाराणसी में लगातार तीन दिन तक रोड शो करके पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया था. इस दौरान वह गढ़वाघाट आश्रम गए थे, वहां उन्होंने यादव समाज के गुरु से भी मुलाकात की थी. पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक घर भी गए थे.
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी सीएम अखिलेश यादव ने भी वाराणसी में संयुक्त रोड शो किया था. बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी वाराणसी और उसके आसपास के इलाकों में पार्टी के लिए वोट मांगे थे.
ये वर्ग नहीं दे रहा वोट
नेताओं की ओर से जबरदस्त रैलियां करने और ताबड़तोड़ प्रचार करने के बाद भी यूपी में एक वर्ग ऐसा भी है जो आज वोट नहीं दे रहा है. यह वर्ग है आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं का. इन महिलाओं का कहना है कि कोई भी राजनीतिक दल आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं की समस्याओं को लेकर कुछ नहीं करता है इसीलिए उन्होंने वोट न देने का फैसला किया है.