लखनऊ. समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव ने कहा है कि उनका बड़ा अपमान हुआ है और अब वह पीछे नहीं हटेंगी.
इसके साथ ही उन्होंने इच्छा जताई है कि उनका बेटा प्रतीक राजनीति में आए. उन्होंने कहा कि किसी ने सोचा न था कि अखिलेश यादव बागी हो जाएगा.
उनके इस बयान से माना जा रहा है कि एक बार फिर से यादव परिवार में झगड़ा में बढ़ सकता है.
साधना गुप्ता ने कहा कि परिवार में हुए झगड़े से वह दुखी हैं और कभी सोचा न था कि अखिलेश बागी हो जाएगा. उनका कहना था कि नेता जी (मुलायम सिंह यादव) का अपमान नहीं होना चाहिए.
वहीं शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए साधना ने कहा कि उनका भी बहुत अपमान हुआ है जबकि उनकी कोई गलती नहीं थी. साधना ने कहा कि उनको नहीं पता है कि अखिलेश को किस ने गुमराह किया.
साधना ने कहा कि नेता जी ने कभी उनको राजनीति में नहीं आने दिया लेकिन वह परदे के पीछे से काम करती रहीं.
उन्होंने कहा कि मेरा बहुत अपमान हो चुका है अब मैं नही सहुंगी और न पीछे हटुंगी. लोगों कोे मेरे बारे में इतना सबकुछ कहने का साहस नहीं होना चाहिए था.
जब मुख्य सचिव का ट्रांसफर हुआ तो कहा गया कि इसके पीछे मैं हूूं. जबकि ये सारी बाते झूठी हैं. समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर साधना ने कहा कि सबकुछ वक्त ने कराया है.
आपको बता दें कि चुनाव से ठीक पहले यादव परिवार में मचे घमासान के पीछे साधना का भी नाम सामने आ रहा था.
साधना के बेटे प्रतीक यादव लखनऊ में जिम चलाते हैं और महंगी कारों के शौक के लिए जाने जाते हैं उनकी पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव विधानसभा का चुनाव लड़ रही हैं.
प्रतीक यादव कई बार राजनीति में न आने की बात कह चुके हैं लेकिन उनकी मां साधना की ओर से आई बयान के बाद कई तरह के मतलब निकाले जा रहे हैं.
मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं साधना
साधना यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी हैं. अखिलेश पहले पत्नी के बेेटे हैं. साधना की भी पहले शादी हो चुुकी थी. साधना के दो बेटे हैं जिनमें से एक प्रतीक यादव हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…