वाराणसी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि यूपी विधानसभा में बीजेपी दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.
एक इंटरव्यू में कहा कि श्मशान और कब्रिस्तान में भेदभाव की बात उठाना गलत है तो करना कितना गलत है. शाह ने कहा कि श्मसान के लिए 600 और कब्रिस्तान के लिए 1200 करोड़ रुपए क्यों, क्या बात उठाना गलत है.
जब उनसे पूछा गया है कि यूपी में मुख्य चुनौती किससे थी तो उन्होंने कहा कि सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके ही अपनी हार स्वीकार कर ली.
अमित शाह ने कहा है कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में हम 90 सीटें जीत रहे हैं. जब पीएम के वाराणसी में प्रचार करने करने पर सवाल किया तो बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि जो लोगो निराश होने की बात कर रहे हैं उनको राजनीति का अनुभव नहीं है.
पीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़ से अंदाजा लगाया जा सकता है उससे समझा जा सकता है कि कौन लोग निराश हैं.
शाह ने कहा कि वाराणसी पूर्वांचल की 40 सीटों का प्रतिनिधित्व करती है और पीएम अपने संसदीय क्षेत्र मे प्रचार करने गए थे.