Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • BJP नेता शायना के बाद अब कांग्रेस विधायक वर्षा गायकवाड़ को मिल रहे अश्लील मैसेज

BJP नेता शायना के बाद अब कांग्रेस विधायक वर्षा गायकवाड़ को मिल रहे अश्लील मैसेज

महाराष्ट्र विधानसभा में महिला विधायकों को अश्लीम मैसेज मिलने का मामला आज उठाया गया. महाराष्ट्र में अब तक दो महिला विधायकों को अश्लील मैसेज और वीडियो आ चुके हैं.

Advertisement
  • March 7, 2017 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा में महिला विधायकों को अश्लीम मैसेज मिलने का मामला आज उठाया गया. महाराष्ट्र में अब तक दो महिला विधायकों को अश्लील मैसेज और वीडियो आ चुके हैं.
 
महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने साइबर सेल को जांच का आदेश दिया है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की विधायक वर्षा गायकवाड़ को कोई व्यक्ति लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है. इस मामले में वर्षा ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं शिवसेना की विधायक नीलम गोरे को भी कोई व्यक्ति लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा था. वर्षा से पहले बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एनसी अश्लील मैसेज भेजे जाने का मामला सामने आया था.
 
हालांकि पुलिस ने शायना को अश्लील मैसेज भेजने वाले शख्स को ढूंढ निकाला था. अश्लील मैसेज भेजने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि बीजेपी का ही कार्यकर्ता था. 

Tags

Advertisement