Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गायत्री प्रजापति केस: STF ने नोएडा से गिरफ्तार किए दो आरोपी

गायत्री प्रजापति केस: STF ने नोएडा से गिरफ्तार किए दो आरोपी

गैंगरेप के आरोपी और अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति फिलहाल इस वक्त फरार हैं, लेकिन इस केस से जुड़े दो अन्य आरोपियों को यूपी एटीएस ने दिल्ली से सटे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
  • March 7, 2017 3:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा : गैंगरेप के आरोपी और अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति फिलहाल इस वक्त फरार हैं, लेकिन इस केस से जुड़े दो अन्य आरोपियों को यूपी एटीएस ने दिल्ली से सटे नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.
 
अशोक तिवारी और आशीष शुक्ला नाम के दो व्यक्तियों को एसटीएफ की टीम ने मंगलवार की सुबह पकड़ा है, दोनों आरोपियों को जल्द ही लखनऊ लाया जाएगा. एडीजी दलजीत चौधरी ने इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा सोमवार की रात को चंद्रपाल सिंह नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.
 
गायत्री प्रजापति मामले की जांच कर रही सीओ अमीता सिंह के सामने सोमवार शाम को चंद्रपाल ने सरेंडर किया था. वहीं यूपी पुलिस इस वक्त प्रजापति की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस की कई टीमें दिल्ली सहित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. 
 
 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी पुलिस ने गायत्री प्रजापति और उनके सहयोगियों पिंटू सिंह, अशोक तिवारी, चंद्रपाल, विकास शर्मा, आशीष शुक्ला और रुपेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 376डी, 511, 504, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया था. 
 
आपको बता दें कि गायत्री प्रसाद प्रजापति पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया है. इतना ही नहीं प्रजापति ने इस घटना का पूरा वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर पूरे तीन साल तक यौन शोषण किया. एक दिन प्रजापति ने उसकी बेटी के साथ भी रेप करने की कोशिश की है.
 
महिला की गुहार पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है और प्रजापति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद से पुलिस प्रजापति की तलाश में छापे मार रही है.
 

Tags

Advertisement