नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार यानी 6 मार्च को खत्म हो गया है, जिसके बाद अब कांग्रेस ने दिल्ली की ओर रुख कर लिया है. कांग्रेस आज से दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंकने की तैयारी में है.
पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. रैली आज शाम को करीब 4 बजे शुरू होगी, 5 बजे राहुल रैली को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस उपाध्यक्ष की रैली में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सके इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई दिनों से अभियान छेड़ रखा था. 15 सालों तक दिल्ली में राज करने वाली कांग्रेस फिलहाल दिल्ली की राजनीति में सबसे निचले पायदान पर है.
पार्टी के पास दिल्ली में कोई विधायक भी नहीं है और लोकसभा सांसद भी नहीं. वहीं एमसीडी में भी कांग्रेस की स्थिति अच्छी नहीं है, वह पिछले 10 सालों से विपक्ष में है. इसी वजह से दिल्ली की राजनीति में कमबैक करने के लिए एमसीडी चुनाव ही एकमात्र रास्ता बचा है.
ऐसे में इस वक्त सभी की नजरें राहुल गांधी पर हैं कि वो दिल्ली कांग्रेस को जीत का कौन सा मंत्र देते हैं? आज होने वाली रैली की सफलता काफी हद तक एमसीडी चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन तय कर सकती है. निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने नारा दिया है ‘बहाने नहीं विकास करेंगे’. वहीं टिकट बांटने में कार्यकर्ताओं का ख्याल रखने की बात कही जा रही है.