Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शिवसेना की मीनाक्षी शिंदे निर्विरोध बनीं ठाणे की मेयर

शिवसेना की मीनाक्षी शिंदे निर्विरोध बनीं ठाणे की मेयर

महाराष्ट्र के ठाणे की नई मेयर के रूप में शिवसेना की मीनाक्षी शिंदे को चुन लिया गया है. मीनाक्षी निर्विरोध ठाणे की मेयर बनी हैं.

Advertisement
  • March 6, 2017 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे की नई मेयर के रूप में शिवसेना की मीनाक्षी शिंदे को चुन लिया गया है. मीनाक्षी निर्विरोध ठाणे की मेयर बनी हैं.
 
21 फरवरी को हुए ठाणे नगर निकाय चुनाव की 131 सीटों में से 64 पर शिवसेना ने जीत दर्ज की थी तो वहीं बीजेपी ने 21, एनसीटी ने 31, कांग्रेस ने 3 और अन्य ने 4 सीटों पर कब्जा जमाया था.
 
बता दें कि महाराष्ट्र की दस महानगरपालिकाओं में से 1 पर शिवसेना तो वहीं 8 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. ठाणे में शिवसेना तो नासिक, पुणे, उल्लासनगर, नागपुर, अमरावती, सोलापुर, अकोला और पिंपरी-चिंचवड़ में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.
 
मुंबई के बीएमसी में किसी भी पार्टी को जरूरत के हिसाब से बहुमत हासिल नहीं हुआ था. शिवसेना को 84 और बीजेपी को 82 सीटें मिली थीं लेकिन किसी को बहुमत नहीं मिला. इसलिए बीएमसी के मेयर के चुने जाने का मामला फंस गया है. बीएमसी की 227 सीटों के लिए जादुई आंकड़ा 114 सीटों का है. 
 
 
बीएमसी के कमीश्नर ने 9 मार्च को मुंबई महानगर पालिका का विशेष सत्र बुलाया है. इसी दिन बीएमसी के लिए चुने गए 227 सदस्य अपना मेयर चुनेंगे. बीएमसी के इतिहास में ये पहली बार होगा कि मेयर के लिए वोटिंग होगी.

Tags

Advertisement