Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • UP Election 2017 : हर तीसरे उम्मीदवार पर रेप, हत्या और अपहरण का केस

UP Election 2017 : हर तीसरे उम्मीदवार पर रेप, हत्या और अपहरण का केस

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर तीसरे उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यूपी के उम्मीदवारों में 30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसबार कुल 4,853 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से कई पर बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.

Advertisement
  • March 6, 2017 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हर तीसरे उम्मीदवार पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यूपी के उम्मीदवारों में 30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसबार कुल 4,853 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें से कई पर बलात्कार, हत्या और अपहरण जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं.
 
इममें से 859 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जो कुल उम्मीदवारों का 18 फीसदी है. बता दें कि राज्य में सात चरणों में हो रहा चुनाव बुधवार आठ मार्च को समाप्त हो जाएगा. आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. दागी उम्मीदवारों की संख्या 2012 के दागी उम्मीदवारों से कम है. 2012 में 35 प्रतिशत दागी उम्मीदवार थे. 
 
उत्तर प्रदेश एलेक्शन वाच एंड एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के विश्लेषण के मुताबिक, 704 उम्मीदवारों (15 फीसदी) ने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अस्पष्ट हलफनामा होने के कारण करीब 31 उम्मीदवारों का चुनावी विश्लेषण नहीं किया जा सका है.
 
सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार बसपा में हैं. बसपा में 40 प्रतिशत दागी उम्मीदवार हैं. भाजपा में 36 प्रतिशत, सपा में 37 प्रतिशत और कांग्रेस में 32 प्रतिशत दागी उम्मीदवार हैं. 
 

Tags

Advertisement