गायत्री प्रजापति को लेकर राज्यपाल ने CM से मांगा जवाब, IG अमिताभ ठाकुर ने पुलिस पर बताया राजनीतिक दबाव

यूपी के मंत्री और रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां यूपी के राज्यपाल ने उनके मंत्री बने रहने पर सवाल उठाया है तो वहीं आईजी अमिताभ ठाकुर ने ऊपर से दबाव होने की बात कही है.

Advertisement
गायत्री प्रजापति को लेकर राज्यपाल ने CM से मांगा जवाब, IG अमिताभ ठाकुर ने पुलिस पर बताया राजनीतिक दबाव

Admin

  • March 5, 2017 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी के मंत्री और रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को लेकर हंगामा बढ़ता ही जा रहा है. एक तरफ जहां यूपी के राज्यपाल ने उनके मंत्री बने रहने पर सवाल उठाया है तो वहीं आईजी अमिताभ ठाकुर ने ऊपर से दबाव होने की बात कही है.
 
यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने सीएम अखिलेश यादव को पत्र लिखकर रेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को मंत्रिमंडल में बनाए रखने का कारण बताने को कहा है. उन्होंने प्रजापति को मंत्री पद पर बनाए रखने पर जवाब मांगा है. 
 
आईजी ने कहा पुलिस पर राजनीतिक दबाव
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस और वर्तमान में आईजी रूल्स एण्ड मैनुअल्स अमिताभ ठाकुर ने अपनी ही पुलिस पर आरोप लगाकर बड़ा गंभीर बयान दिया है. उनका कहना है कि यूपी पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है और जानबूझकर गायत्री प्रजापति गिरफ्तारी नहीं कर रही है. 
 
 
यूपी पुलिस सिर्फ चुनावों के परिणामों का इन्तजार कर रही है और चुनाव परिणामों पर गायत्री प्रजापति की गिरफतारी तय होगी. अमिताभ ठाकुर आज शाहजहांपुर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी ही यूपी पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. 
 
उनका कहना है कि अगर पुलिस चाहे तो एक घन्टे में यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार करके जेल भेज सकती है. लेकिन, राजनीतिक दबाव में यूपी पुलिस जानबूझकर गायत्री प्रजापति को बचा रही है वरना पुलिस के राजनीतिक आका नाराज हो जायेंगे. उन्होंने कहा है कि गायत्री प्रजापति के पास वाई श्रेणी की सुरक्षा है और पुलिस का मालूम है कि वो कहा छिपा बैठा है. 
 
बीजेपी पर अखिलेश पर हमला
वहीं, बीजेपी ने भी गायत्री प्रजापति के मंत्री बने रहने पर सवाल उठाया है. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को ट्वीट करके प्रजापति को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की. उन्होंने लिखा है, ‘मुख्मंत्री अखिलेश जी अपने चहेते मंत्री गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार तो नहीं करोगे बर्खास्त तो करो. गिरफ्तारी 11 तारीख के बाद हम कर लेंगे.’
 
 
बता दें कि गायत्री प्रजापति पर एक महिला से गैंगरेप और उसकी बेटी से रेप का आरोप है. इस समय प्राजपति गायब हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. प्रजापति के विदेश भागने की आशंका के मद्देनजर उनका पासपोर्ट संस्पेंड कर दिया गया है. गायत्री प्रजापति अमेठी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. अमेठी में मतदान हो चुका है. सीएम अखिलेश यादव खुद प्रजापति के लिए वोट मांगने अमेठी गए थे लेकिन उन्होंने मंच साझा करने से मना कर दिया था. 

Tags

Advertisement