आखिर क्यों काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिलेश यादव के पूजा करने पर सोशल मीडिया में जमकर उड़ रहा है मजाक

वाराणसी में एक तरफ पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव की पूजा की तो वहीं दूसरी तरफ शाम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भोले बाबा के दर्शन करने पहुंचे.काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिलेश के पूजा करने पर उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाकर उड़ रहा है.

Advertisement
आखिर क्यों काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिलेश यादव के पूजा करने पर सोशल मीडिया में जमकर उड़ रहा है मजाक

Admin

  • March 5, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी, सपा-कांग्रेस गठबंधन और बीएसपी ने पूर्वांचल में पूरा जोर लगा दिया है. 4 मार्च को वाराणसी में एक तरफ पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव की पूजा की तो वहीं दूसरी तरफ शाम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के साथ भोले बाबा के दर्शन करने पहुंचे.
 
काशी विश्वनाथ मंदिर में अखिलेश के पूजा करने पर उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाकर उड़ रहा है. 
 
दरअसल मंदिर में पूजा करने के दौरान अखिलेश यादव के बैठने के तरीके पर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सवाल खड़ा किया है. अमित मालवीय ने अखिलेश के पूजा करने का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि हार के डर से ही सही, अखिलेश और राहुल मंदिर तो गए, कुछ नया सीखा…. उनके शेयर करते ही वीडियो पर लोगों के कमेंट आने शुरू हो गए. 
 
जिसमें से एक ट्विटर यूजर ने कहा कि अखिलेश यादव मंदिर में नमाज की मुद्रा पर बैठे हैं. लोगों ने वीडियो देखकर ये भी कमेंट किया कि मंदिर के पुजारी के टोकने के बाद अखिलेश ने अपनी बैठने की मुद्रा बदली.
 
आपको बता दें कि यूपी के आखिरी चरण का चुनाव 8 मार्च को होगा. इस चरण में 40 सीटों पर चुनाव होगा. प्रधानमंत्री के गढ़ में ताकत दिखाने के लिए सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अपनी पूरी कोशिश में लगे हैं. इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे,

Tags

Advertisement