केरल : एक बार फिर से RSS के 4 कार्यकर्ताओं पर हुआ जानलेवा हमला

केरल : एक बार फिर केरल के कोझिकोड में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला हुआ है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह हमला शनिवार को हुआ जिसमें चार आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमला बोला गया.

Advertisement
केरल : एक बार फिर से RSS के 4 कार्यकर्ताओं पर हुआ जानलेवा हमला

Admin

  • March 5, 2017 6:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
केरल : एक बार फिर केरल के कोझिकोड में आरएसएस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला हुआ है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह हमला शनिवार को हुआ जिसमें चार आरएसएस और एक बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला बोला गया.
 
 
इस हमले में पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, इस हमले के तुरतं बाद सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले के पीछे सीपीएम कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लेफ्ट पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की कम्युनिस्ट पार्टी जो हैं वह क्राइम पार्टी बन गई हैं, इसलिए अब उन्हें लोकतंत्र पर यकीन नहीं रहा.   
 
 
गौरतलब है की इससे पहले नाडापुरम में आरएसएस के दफ्तर के बाहर बम फेंक कर हमला किया गया था जिसमें 3 कार्यकर्ता घायल हो गए थे. यह हमला दो बाइक सवारों द्वारा किया गया था, आरएसएस दफ्तर के समीप आकर उन्होंने देसी बम फेंके जिसके बाद वह फरार हो गए थे. इससे पहले भी कई बार आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले किए गए हैं. 
 
बता दें की 31 जनवरी को सीपीएम कार्यकर्ताओं ने आरएसएस कार्यकर्ताओं पर लाठियों से हमला कर दिया था. इस घटना के बाद आरएसएस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस मुद्दे में हस्ताक्षेप करने की मांग की थी.

Tags

Advertisement